आचार संहिता लगते ही अधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं। चुनाव की तैयारियां भी चल रही हैं। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा में 460 बूथों पर वोटिंग होगी। अधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। मिल्कीपुर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराने के लिए मिल्कीपुर तहसील प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है।
3 लाख 56 हजार 829 मतदाता
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रिटर्निंग ऑफीसर मिल्कीपुर दिग्विजय प्रताप सिंह विधानसभा निर्वाचन की समस्त तैयारियों को अंतिम रूप देने में युद्ध स्तर पर जुट गए हैं। जिसके तहत समिति विधानसभा के मतदेय स्थलों एवं बूथों पर मतदाताओं के साथ बैठक कर उन्हें निर्भीक एवं स्वतंत्र होकर मतदान किए जाने हेतु प्रेरित भी कर रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में 3 लाख 56 हजार 829 मतदाता है, जिनमें एक लाख 89 हजार 485 पुरुष एवं 1 लाख 67 हजार 344 महिला मतदाता शामिल हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
44 बूथ क्रिटिकल बूथ
समूची विधानसभा में 24 मतदान केंद्रों के सापेक्ष 44 क्रिटिकल बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा 14 मतदान केंद्रों के सापेक्ष 17 बूथ वल्नरेबल चयनित किए गए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 460 बूथों के सापेक्ष 50 प्रतिशत बूथों की वेबकास्टिंग भी कराए जाने की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र स्थित सभी 260 मतदान केंद्रों पर ईवीएम का प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण मतदाताओं में करा दिया गया है। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं में 80 वर्ष के ऊपर की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं का सत्यापन बुधवार से विशेष अभियान चलाकर कराया जा रहा है। रिटर्निंग अफसर दिग्विजय प्रताप सिंह द्वारा समस्त मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को मुकम्मल कराए जाने के निर्देश भी मातहतों को दिए जा रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.