अयोध्या में 30 जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।इसमें निजी क्षेत्र की 15 कंपनी के अधिकारी 2000 पदों पर चयन करेंगे।यह मेला सुबह 10 बजे राजकीय आईटीआई परिसर बेनीगंज में होना है। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय,राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन,अयोध्या के संयुक्त प्रयास से एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग 15 कम्पनियों में हिमालयन मैनपावर सर्विस, ब्राइट फयूचर आर्गेनिक प्रा.लि., बायोटेक रिसर्च इन्स्टीट्यूट, जी फोर एस सिक्योर सोल्यूशन इण्डिया, एसबीआई. लाइफ इश्योरेंस, पंतकली एग्रो, बजाज आटो मोबाइल एण्ड मैन पावर आदि कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी।
sewayojan-up-nic-in पर पंजीकरण कराएं
ऐसे आवेदक जिनकी आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है और उनकी शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इंटर, आई.टी.आई. एवं ग्रेजुएट हैl वे सेवा योजन कार्यालय के पोर्टल sewayojan-up-nic-in पर पंजीकरण कराकर रोजगार मेला आईडी- 5791 पर आन लाइन आवेदन कर सकते हैं। रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ आएंl इसके लिए किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है।यह जानकारी सहायक निदेशक सेवा योजन की तरफ से दी गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.