• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Ayodhya
  • Accident Happened In Bikapur Kotwali Area On Ayodhya Prayagraj Highway, Referred To District Hospital.Ayodhya. Ayodhya Police. Accident. Beekapur Police. SSP Ayodhya. UP Police

बस की टक्कर से बाइक सवार 3 घायल:अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा

अयोध्या6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
दुर्घटना के बाद धायल बाइक सवार कहता रहा साबह कुछ करो नहीं तो मैं मर जाऊंगाl - Dainik Bhaskar
दुर्घटना के बाद धायल बाइक सवार कहता रहा साबह कुछ करो नहीं तो मैं मर जाऊंगाl

अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर बीकापुर इलाके में बस और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार 3 लोग घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद 2 को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

विपरीत दिशा की तरफ से आ रही थी बस

दुर्घटना के बाद दर्द से कराहता घायल अपना पांव खुद उठाए हुए हैl
दुर्घटना के बाद दर्द से कराहता घायल अपना पांव खुद उठाए हुए हैl

भगौतीनगर के समीप शुक्रवार की शाम को हुई इस घटना में बीकापुर इलाके के मोतीगंज गांव निवासी इश्तिहाक, शब्बा और मोंटू घायल हो गए। ये सभी एक ही बाइक पर सवार थे। वह जैसे ही बीकापुर इलाके के भगौतीनगर के पास पहुंचे कि अचानक विपरीत दिशा की तरफ से आ रही बस से बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

इश्तियाक व शब्बा गंभीर अवस्था में रेफर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में प्राथमिक उपचार के बाद दो इश्तियाक व शब्बा की गंभीर अवस्था को देखते हुए ,चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एम्बूलेंस से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान इश्तियाक कहता रहा साहब मेरा इलाज करो नहीं तो मैं मर जाऊंगा। इस पर चिकित्सा स्टाफ यह कहते सुना जा रहा है कि तुम्हे तो जिला अस्पताल जाना है। वीडियों में घायल अपना टूटा पांव खुद हाथ से ऊपर उठाए हुए नजर आ रहा है।

खबरें और भी हैं...