अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर के नींव की सभी 44 लेयर बनकर तैयार हो गई है।लेयर के निर्माण का काम 15 सितंबर तक पूरा किया जाना था।लेकिन श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने समय से पहले ही इस काम को पूरा कर लिया है।इस बीच शुक्रवार को राममंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से करने के लिए राममंदिर निर्माण समिति व रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आज बैठक हुईl
रामजन्मभूमि परिसर जाकर चल रहे नींव निर्माण कार्य को नजदीक से देखा
शाम तक चली बैठक में नींव के 44 लेयर तैयार होने के बाद नवबंर से कार्य और तेज करने का निर्णय लिया गयाl इससे पहले समिति व ट्रस्ट के पदाधकारियों ने रामजन्मभूमि परिसर जाकर चल रहे नींव निर्माण कार्य को नजदीक से देखा और अपसी विमर्श कियाl
राष्ट्रपति के साथ कुछ शिष्टाचार है,सुरक्षा की परंम्परा है,मुझसे जो कहा जायेगा,उसे मैं करूंगा- चंपत राय
बैठक के बाद श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने कहा कि राम चबूतरा बनाने का कार्य नवम्बर में शुरु करने की हमारी तैयारी है।उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के साथ कुछ शिष्टाचार है,सुरक्षा की परंम्परा है।मुझसे जो कहा जायेगा,उसे मैं करूंगा।अगर नहीं कहा गया तो निरर्थक इच्छा नहीं पालता।राय ने कहा कि स्वतंत्र भारत के बाद रामनाथ कोविंद संभवतः पहले राष्ट्रपति है जो रामलला का दर्शन करने आ रहे हैं।
बैठक में निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र व कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरि रहे मौजूद
इससे पहले रामजन्मभूमिपरिसर में राममंदिर निर्माण समिति व रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की शुक्रवार को हुई पहले दिन की बैठक में निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र,ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय, कोषध्यक्ष गोविन्ददेव गिरी महाराज, सदस्यों में अयोध्या राजा बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र व डाक्टर अनिल मिश्र,आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा,राम मंदिर सुरक्षा समिति के अध्यक्ष पूर्व डीजी के के मिश्र,निर्माण कंपनी टाटा कन्सल्टेंसी,लार्सन एंड टुब्रो के इंजीनियर सामिल जिला प्रशासन से आईजी डॉ संजीव गुप्ता ,कमिश्नर एम पी अग्रवाल बैठक में सामिल ।
16 फिट ऊंचा रामचबूतरा बनेगा
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरी ने बताया कि नींव के 44 लेयर का निर्माण का काम पूरा कर लिया गया है। इसके बाद अब रैंप बनाने का काम शुरू किया जाएगा। रैंप बनने के बाद पत्थरों का काम शुरू होगा। इसके ऊपर 16 फिट ऊंचा रामचबूतरा बनेगा। इसी चबूतरे पर भव्य राममंदिर का निर्माण होना है।
समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र अयोध्या पहुंचे
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र शामिल होंगे। वह अयोध्या पहुंच चुके हैं। उनके अलावा इस बैठक में ट्रस्ट की ओर से महामंत्री चम्पत राय, कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी समेत कुछ अन्य सदस्य शामिल होंगे।
राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर भी हो सकती है चर्चा
बैठक सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इससे पहले ये सभी लोग रामजन्मभूमि निर्माण स्थल का निरीक्षण कर सकते हैं। बैठक में मंदिर निर्माण के साथ ही 29 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अयोध्या यात्रा व रामलला का दर्शन के कार्यक्रम पर भी चर्चा की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.