अयोध्या जिले के कोतवाली रुदौली पुलिस ने लूट और चोरी के अंतर प्रांतीय जहर खुरानी गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया हैl इनमें 4 महिलाएं शामिल हैं। यह गैंग रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड व बस पर यात्रा करते समय यात्रियों को खाने की चीजों में जहर मिलाकर बेहोश कर देते थे। पूछताछ पर बताते थे कि बाहर से अयोध्या दर्शन करने आए हैं।
दिन- रात रेकी कर व्यक्तियों और दुकानों को चिन्हित करते थे
यह गिरोह बस स्टैंड,मंदिर,मेलो,बारात घरों में दिन- रात रेकी कर व्यक्तियों और दुकानों को चिन्हित करके रात्रि के समय में सेंध लगाकर चोरी करते थे। पुलिस ने इस गिरोह की कई घटनाओं का हुआ खुलासा कर 42 मोबाइल, चार लैपटॉप व 68 हजार रुपए नगद बरामद किया हैl
इसके साथ ही जेवर पीली धातु एक मंगल सूत्र,मटर माला,लाकेट,चार दाना,2 नाक की कील,3 जोड़ी कान के टब,2 अंगूठी व जेवर सफेद धातु 7 जोड़ी पायल,3 गले की जंजीर,एक मटर माला,तीन अंगूठी,15 बिछिया बरामद किया गया है।
सभी लुटेरे महाराष्ट्र व तमिलनाडु के हैं निवासी
गिरफ्तार किये गए सभी आरोपी थाना नवापुर जनपद महाराष्ट्र व तमिलनाडु के हैं निवासी है।सामानों में मोबाइल रुपया जेवर कपड़े व कीमती सामान को निकालकर से सामान नदी नाले व सुनसान जगहों में फेंक देते हैं शहर रोड के किनारे पार्किंग हुआ अन्य जगहों पर खड़ी गाड़ियों का शीशा का गेट खुला होने पर कार के सामान चुरा कर तुरंत अपने गिरोह के पुरुष और महिलाओं को दे देते हैंl ताकि कोई शक न करेl
इस टीम को पकड़ने में सफलता मिली
क्षेत्राधिकारी रूदौली संदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक शशि कान्त यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक लल्लन सिंह राठौर,रवीश कुमार यादव,प्रमोद कुमार यादव,राम राज चौधरी,राजेश यादव,पिंटू यादव,हेमंत यादव,महिला कांस्टेबल श्वेता यादव,महिला कांस्टेबल सरिता गुप्ता,हेड कांस्टेबल अजय सिंह,हेड कांस्टेबल अश्वनी राय,मुकेश यादव,प्रिय तिवारी,विनय कुमार राय,अंकित कुमार राय,अजीत गुप्ता,कांसटेबल शिवम यादव,सचिन शर्मा,उप निरीक्षक अमरेश त्रिपाठी,कॉन्स्टेबल चंद्रभान यादव,सुनील यादव ने पकड़ाl
चेकिंग के दौरान भेलसर ओवरब्रिज के पास से पकड़ा
पुलिस बल ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान लखनऊ हाईवे भेलसर ओवरब्रिज के पास से सरवन पुत्र भास्करन,कुमार पुत्र रमैया,मरियामा पत्नी नायडू,नंदनी पत्नी काली पुत्री राजू तराना नायडू, आल मेल पत्नी तराना उर्फ राजू,उलगम्मा पत्नी स्वर्गीय परम शिवा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.