गरीब नवाज एक्सप्रेस की चपेट में आकर किशोर की मौत:मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा,शव पीएम के लिए भेजा गया

अयोध्या6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
राेजागांव रेलवे स्टेशन - Dainik Bhaskar
राेजागांव रेलवे स्टेशन

ट्रेन की चपेट में आकर अयोध्या के रोजा गांव रेलवे स्टेशन पर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गईl रूदौली कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल पर हुई इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दीl पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

पटरंगा थाना क्षेत्र के पुराय गांव का था मृतक
रोजा गांव रेलवे स्टेशन के आउटर पर बुधवार की सुबह आ रही गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर यह घटना हुईl मृतक की पहचान पटरंगा थाना क्षेत्र के पुराय गांव निवासी राम आधार के पुत्र अरविंद कुमार लोधी के रूप में हुई ।रूदौली कोतवाल शशि कांत यादव ने बताया कि युवक मानसिक रूप से ग्रस्त था जिसकी ट्रेन से कट कर मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...