• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Ayodhya
  • Divisional Commissioner Inspected Rampath, Said: In The First Shift, Cut Only Those Trees Which Come On The Wayण्Rampath: Instructions To Save The Trees Remaining On The Main Carriageway Divisional Commissioner Inspected The Rampath, Said: In The First Shift, Cut Only Those Trees Which Come On The Way

अयोध्या मंडलायुक्त ने रामपथ का किया निरीक्षण:मुख्य कैरेज-वे के पेड़ों को बचाएं, जो रास्ते में आएं वही पेड़ काटे जाएं

अयोध्या4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने नगर आयुक्त विशाल सिंह रामपथ का निरीक्षण करते हुए - Dainik Bhaskar
मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने नगर आयुक्त विशाल सिंह रामपथ का निरीक्षण करते हुए

मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने नगर आयुक्त विशाल सिंह, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग तथा डीएलएम वन निगम के साथ निर्माणाधीन राम पथ के चल रहे कार्यों का सहादत गंज से लेकर अयोध्या हनुमानगढ़ी तक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम सहादत गंज से सड़क चौड़ी करण के जद में आने वाले पेड़ों की कटाई कार्य का निरीक्षण किया।

पुराने पेड़ को बचाने के लिए उपाय किए जाए

उन्होंने सभी पुराने पेड़ों की एक-एक कर अपने सम्मुख नपाई कराकर चेक किया और कहा कि जो भी पुराने पेड़ सड़क के मुख्य कैरेज-वे की जद में आने से बच रहे है उन्हें किसी भी दशा में न काटा जाए तथा उनको बचाने के लिए बेहतर से बेहतर उपाय किया जाए।

मंडलायुक्त गौरव दयाल ने अपने सामने पुराने पेड़ों की नपाई कराई
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने अपने सामने पुराने पेड़ों की नपाई कराई

पेड़ों से सड़क की सुन्दरता और भव्य होगी

मण्डलायुक्त ने कहा कि एक पेड़ को विकसित करने में कई सालों लग जाते हैं। पेड़ों से सड़क की सुन्दरता और भव्य होगी। मण्डलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान डी0एल0एम0 वन निगम से कहा कि प्रथम शिफ्ट में केवल वही पेड़ काटे जाएं जो पेड़ स्पष्टता सड़क के मुख्य कैरेज-वे में आ रहे हों। शेष सभी पेड़ों को बाद में पुनः टीम द्वारा निरीक्षण कर यदि बहुत आवश्यक हो तभी काटे जाएं। निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...