इस बार विजयादशमी का त्योहार उत्तर प्रदेश के लिए बेहद खास है। पिछले दो साल कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में दशहरा सूना बीता। मगर आज पूरे प्रदेश भर में जगह-जगह रावण के पुतले का दहन हो रहा है। अयोध्या के सरयू तट पर स्थित लक्ष्मण किला के मैदान में सवा सात बजे 110 फीट के रावण के पुतले का दहन हो गया। इसे दिल्ली से लाया गया है।
वहीं, गोरखपुर के बर्दघाट रामलीला में 35 फुट के रावण का करीब 8:23 बजे दहन किया गया। इसी तरह से लखनऊ में 80 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया। वहीं, मेरठ में 120 फीट के रावण का दहन किया गया।
LIVE UPDATES
गोरखपुर में CM योगी बोले- जिसकी पूजा करते हैं, उसके अनुरूप बनने की कोशिश करें
बर्दघाट रामलीला कमेटी की ओर से यहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यहां 35 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन हो गया। विजयादशमी के पावन पर्व पर गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को पर्व कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिसकी पूजा करते हैं, उसके अनुरूप बनने की कोशिश करें। भगवान श्री राम का हमेशा स्मरण करना चाहिए। आपकी संस्कृति की वजह से ही यूपी की अलग पहचान है।
लखनऊ में 80 फीट के पुतले का दहन, लोगों ने ऑनलाइन देखा
लखनऊ के ऐशबाग रामलीला मैदान में 80 फीट के रावण के पुतला का हो गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक,आशुतोष टंडन गोपाल मौजूद रहे। आम जनता ने रावण दहन के कार्यक्रम को रात 8 बजे से ऐशबाग रामलीला ग्राउंड की वेबसाइट www.aishbaghramleela.org लाइव भी देखा। इसके साथ ही राजाजीपुरम में 35 फीट के पुतले का दहन। चौक, खदरा गोमती तट, चिनहट समेत मोहल्लों में 25 से 20 फीट के पुतले जलाए गए।
मेरठ में 120 फीट ऊंचे रावण का रिमोट से किया गया दहन
मेरठ में विजयादशमी पर्व पर रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण के साथ इस साल कोरोना महामारी के 120 फीट के पुतले का दहन हो गया। भैंसाली मैदान कैंट में रिमोट से रावण का पुतला फूंका गया। इसे सवा लाख रुपए में तैयार किया जा रहा है।
मथुरा में 70 फीट के रावण का हुआ दहन, मुस्लिम परिवार 100 साल से बना रहा
मथुरा के कोसी में होने वाली प्रसिद्ध रामलीला में शुक्रवार को रावण वध किया गया। इस रावण वध के दौरान भगवान राम ने 70 फीट ऊंचे रावण के पुतले को आग लगाई। कोसी में दशकों से चली आ रही इस रामलीला में मथुरा का मुस्लिम परिवार रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले बनाते चला आ रहा है।
प्रयागराज में पजावा रामलीला मैदान में 50 फीट के रावण का हुआ दहन
प्रयागराज में प्रमुख रूप से पथरचट्टी और पजावा कमेटियां हैं, जो पिछले सैकड़ों साल से रामलीला व रावण दहन का आयोजन करती आ रही हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले दो साल से यहां रावण दहन सांकेतिक रूप से किया गया। इस बार संक्रमण कम होने पर भव्य आयोजन किया जा रहा है। पजावा कमेटी के सदस्य सचिन गुप्ता के अनुसार, पजावा रामलीला मैदान पर 50 फीट के रावण का दहन किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.