स्कूलों में शिक्षा विभाग इस बार भी शैक्षिक सत्र 2022-23 की शुरुआत से विद्यार्थियों को किताबें मुहैया कराने में नाकाम रहा। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे एक लाख विद्यार्थियों में से आधे से ज्यादा बच्चों के बस्ते में किताबें नहीं आई हैं। कुछ विद्यालयों में किताबें जरूर मिली हैं, लेकिन आधी अधूरी हैं। यानी 30 प्रतिशत से अधिक बच्चों बिना किताबें के ही स्कूलों में पढ़ाई कर रहे है।
8 महीने बाद भी विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू नहीं
अप्रैल में सत्र शुरू होने के आठ माह बाद भी विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू नहीं हो पा रही है। किताबों के अभाव के बीच जहां माध्यमिक स्कूलों में कक्षा छह से आठवीं तक के विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा कराई जा चुकी हैं। वहीं परिषदीय विद्यालयों में अगले महीने तक परीक्षा होने की संभावना हैं। किताब को लेकर विभाग के अधिकारियों के लचीलेपन से लगता है कि बच्चे बिना किताब के ही परीक्षा देंगे। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे एक लाख विद्यार्थियों में आधे से ज्यादा बच्चों के बस्तों में किताबें नहीं आई हैं। स्कूलों में अबतक अर्द्धवार्षिक परीक्षा नहीं हुई, लेकिन अगले माह तक परीक्षाएं आयोजित होने की संभावना है। ऐसे में विद्यार्थियों को बिना किताब के ही परीक्षा देनी हो
एक किताब से तीन छात्र पढ़ाई कर रहे
किताबों के अभाव में सर्व शिक्षा अभियान को पलीता लग रहा है। यदि आगे भी किताबों के वितरण की गति ऐसी ही रही तो शासन के सब पढ़े सब बढ़े की मंशा कैसे पूरी होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। बिना किताबों के शिक्षक भी विद्यार्थियों को होमवर्क नहीं दे पाते हैं। इससे उनकी परेशानी भी बढ़ गई है। स्कूलों के हालात ऐसे है कि एक किताब से तीन छात्रों को पढ़ाना पढ़ रहा है। किताबों के अभाव में बोर्ड पर नोट कराकर छात्रों को होम वर्क दिया जाता है। काफी छात्र बिना वर्क किए ही वापस लौटते हैं।
आदर्श स्कूलों में अभी तक वर्क बुक तक नहीं
परिषदीय स्कूलों के हालात कुछ ऐसे हैं कि जिले में अंग्रेजी माध्यम से चल रहे आदर्श स्कूलों में अभी तक वर्क बुक तक नहीं पहुंची है। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई पर गहरा असर पड़ रहा है। स्कूलों के शिक्षकों के अनुसार इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग को कई बार बताया जा चुका, लेकिन अभी तक वर्क बुक नहीं मुहैया कराई गई। वहीं, कई हिंदी माध्यम स्कूलों में भी वर्क बुक नहीं पहुंची है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार के मुताबिक सभी किताबों का वितरण किया गया है। कुछ किताबें नहीं आई है। किताबों का ऑर्डर दिया गया है। अभी तक जितनी किताबें विभाग को मिली है, सभी स्कूलों में पहुंचा दी गई। जल्द ही सभी विद्यार्थियों को किताबें उपलब्ध करा दी जाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.