• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Ayodhya
  • Farmers Are Happy That The Price Of Sugarcane Purchased Till January 14 Has Been Paid.Ayodhya. Sugarcane Price. Farmers .Rauzagaon Sugar Mill. Dm Ayodhya. Up Government

रौज़ागाँव चीनी मिल ने 6.45 करोड़ गन्ना मूल्य भुगतान किया:14 जनवरी तक क्रय किए गए गन्ना मूल्य का भुगतान होने से किसान खुश

अयोध्या4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड इकाई रौजागांव  चीनी मिल के यूनिट हैड सुधीर कुमार ने किसानों का गन्ना देखते हुए - Dainik Bhaskar
बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड इकाई रौजागांव चीनी मिल के यूनिट हैड सुधीर कुमार ने किसानों का गन्ना देखते हुए

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड इकाई रौजागांव ने वर्तमान पेराई सत्र 2022-23 में 14 जनवरी 2023 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 6.45 करोड़ रुपए का भुगतान मंगलवार को कर दिया गया हैl किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है।

रौजागाँव चीनी मिल किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान साप्ताहिक कर रही-सुधीर कुमार

चीनी मिल के यूनिट हैड सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा जड़,मिट्टी,अगोला,पत्ती रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें। कहा कि रौजागाँव चीनी मिल किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान साप्ताहिक रूप से समय से कर रही है तथा चीनी मिल परिसर मे किसानो के लिए सभी मूलभूत सुविधाए जैसे ठंड से बचाव हेतु 4 से 5 जगह अलाव,पेयजल,2 किसान विश्रामाल्य,कैंटीन,6 सौचाल्य आदि कि व्यवस्था है।

किसान हेल्प डेस्क काउंटर भी गन्ना विभाग मे संचालित

उन्होंने बताया कि किसानों की समस्या के समाधान के लिए किसान हेल्प डेस्क काउंटर भी गन्ना विभाग मे संचालित है जहा कृषकों की पर्ची भुगतान आदि विभीन्न प्रकार की समस्याओं का निस्तारण किया जाता है।

पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें

इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपील की है कि किसान पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें।बिना पर्ची के गन्ने की कटाई कदापि न करे तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े।

जल्द अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर ERP पर अपडेट करा ले

साथ ही किसान अपने मोबाइल इन बॉक्स समय-समय पर खाली किया करे जिससे उन्हें गन्ने की पर्ची,भुगतान आदि के S.M.S. प्राप्त हो सके तथा जिन किसानों ने अभी तक अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर अपनी समिति मे ERP पर फीड नहीं कराये है वे जल्द से जल्द अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर ERP पर अपडेट करा ले। जिससे इन्हे पर्ची व भुगतान से संबन्धित संदेश मिलते रहे।

शरद व बसंत कालीन पौधे गन्ने की कटाई जनवरी के बाद ही करें

इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से अनुरोध किया की अच्छी पेड़ी की पैदावार लेने के लिए शरद व बसंत कालीन पौधे गन्ने की कटाई जनवरी के बाद ही करे कच्चे गन्ने की कटाई कदापि न करेंl साथ ही किसान भाई,बसंत कालीन गन्ना बुवाई हेतु स्वस्थ गन्ना प्रजाति का गन्ना बीज Co. 15023, Co. 0118 & Colk 14201 अपने क्षेत्र के सुपर वाइजर मे मिल कर सुरक्षित करा ले।

खबरें और भी हैं...