अयोध्या के 11 प्रमुख मंदिरों में 5 दिवसीय सीता-राम विवाह महोत्सव आरंभ हो गया हैl महोत्सव के पहले दिन रामार्चा और भगवान गणेश का पूजन किया गयाlइसके साथ ही मंदिरों की सजाव और रामलीला का मंचन आरंभ हो गया हैl महोत्सव में शामिल होने के लिए पूरे देश के भक्त भगवान के लिए उपहार और विवाह से जुड़े सामान लेकर पहुंच रहे हैंl
महोत्सव में राम लीलाओं का मंचन भी हो रहा
आचार्य पीठ लक्ष्मण किला में 23 नवंबर से ही रोज शाम को 8 बजे से रामलीला का मंचन चल रहा हैlइसी तरह रामविवाह से जुड़ी लीलाएं रंग महल ,जानकी महल ट्रस्ट,विअहुति भवन और रामहर्षण कुंज में हो रही हैंl जानकी महल ट्रस्ट के प्रबंधक आदित्य सुल्तानिया ने बताया कि महोत्सव का आरंभ रामार्चा पूजन से हुआ हैl
लक्ष्मण किला में जयपुर से महंत पहुंचे, मिथिला से सखियां आ रहीं
लक्ष्मण किला के महंत मैथिली रमण शरण ने बताया कि जयपुर से गोपाल सागर आश्रम के महंत विधाणी महाराज अयोध्या पहुंच गए हैंlमिथिला की सखियों में मीरा, चंचला, युगल प्रिया सहित 12 सखियां भगवान राम के विवाह में सीता की सखी के रूप में गीत गाने के लिए अयोध्या पहुंच रही है। आज नगर दर्शन, शनिवार को पुष्प वाटिका की लीला होगीl
दिल्ली से फूल और पगड़ी लेकर आ रहे रामभक्त संजीव शंकर
प्रसिद्ध वैष्णव पीठ श्रीरामवल्लभाकुंज में विवाह महोत्सव के लिए दिल्ली के मानव आश्रय के संस्थापक संजीव शंकर वहां से 5 कुंटल देशी-विदेशी फूल और माला के पगड़ी लेकर आ रहे हैंlसूरत के दिनेश पांडेय भगवान राम के कलेवा के लिए चांदी के बरतन लेकर पहुंच रहे हैंl
सूरत के प्रसिद्ध समाजसेवी पद्मभूषण कन्नू भाई टेलर भी आ रहे
मंदिर के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास ने बताया कि सूरत के प्रसिद्ध समाजसेवी पद्मभूषण कन्नू भाई टेलर सहित पटना और जयपुर आदि कई स्थानों से भक्तों का आगमन हो रहा हैl विवाहोत्सव पर भगवान को पीले वस्त्र और विशेष आभूषण से श्रृंगार किया जाएगाl
विअहुति भवन में खास होता है महोत्सव
वैसे तो अयोध्या के सभी मंदिरों में श्री राम विवाह महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है और उसकी तैयारी काफी दिन पहले से प्रारंभ कर दी जाती है, लेकिन विअहुति भवन मंदिर में अगहन मास शुक्ल पक्ष विवाह पंचमी के एक सप्ताह पहले से ही विवाह के कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं वैसे तो कुछ पंचमी को छोड़कर बाकी सभी शुक्ल पक्ष की पंचमी को विअहुति भवन मंदिर में भगवान का विवाह यहां संपन्न कराया जाता है।
मांगलिक गीतों से गुलजार रहते हैं मंदिर
चली संग लै सयानी गावत गीत मनोहर बानी, सोहन नवल सुंदर सारी जगत जननी अतुलित छवि भारी जैसे विवाह गीत और विवाह की मांगलिक कार्यक्रम भी होती भवन में प्रारंभ हो गए। अयोध्या के सिद्ध पीठ दशरथ महल बड़ा स्थान में भी विवाह की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैंl
दशरथ महल में विशेष उत्साह
बिंदुगाद्माचार्य स्वामी देवेंद्रप्रसादाचार्य ने बताया कि इस बार विवाहोत्सव में दुगना उत्साह है क्योंकि राम जन्मभूमि निर्माण के बीच भगवान के विवाह के उत्सव का उत्साह विशेष हैl इस बार भव्य बारात निकाली जाएगी और बहुत ही धूमधाम से भगवान का विवाह होगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.