राम मंदिर में बसंत पंचमी मनाए जाने के बाद राम मंदिर ट्रस्ट ने बड़ी जानकारी दी हैl राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि 1 जनवरी 2024 से राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा प्रारम्भ हो जाएगा। इसके लिए भक्तों को अभी 11 महीने तक और इंतजार करना पड़ेगाl
अति विशिष्ट क्वालिटी के मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है
उन्होंने कहा कि श्रीरामजन्मभूमि पर भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर तेजी के साथ बन रहा हैlएक हजार साल से ज्सादा टिकने वाले इस भव्य मंदिर में बेहतरीन इंजीनियरिंग के साथ अति विशिष्ट क्वालिटी के मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा हैl राम मंदिर का निर्माण का 70 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है।
अमित शाह ने भी 1 जनवरी को देशभर राम भक्तों को अयोध्या आने की अपील की
बताते चले कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी 1 जनवरी को देशभर राम भक्तों को अयोध्या आने की अपील की थीl रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भी कहा कि अस्थाई मंदिर में रामलला का अंतिम बसंत उत्सव मनाया जा रहा हैl अगले साल से भव्य मंदिर में यह उत्सव बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जाएगाl
5 अगस्त 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी ने रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का भूमिपूजन किया
495 वर्षों से राम जन्मभूमि को लेकर विवाद चल रहा थाl 1949 में भगवान रामलला का जन्मभूमि पर हुआ था प्राकट्य हुआ और विवादित ढांचा1992 में गिराया गया था। पहले विवादित ढांचा फिर टेंट में रामलला विराजमान हुएl5 अगस्त 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी ने रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का भूमिपूजन किया थाl ढाई साल से अस्थाई मंदिर में रामलला की पूजा होने के साथ उनकी जन्मस्थली पर उनका भव्य मंदिर बन रहा हैl
भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक अयोध्या में 28 और 29 जनवरी को होगी। इसमें मंदिर निर्माण की प्रगति को लेकर बैठक में समीक्षा होगी। भगवान रामलला के स्थाई मूर्ति के स्वरूप और पत्थर को लेकर भी लिया जाएगा फैसला। राम जन्मभूमि परिसर के विश्वामित्र आश्रम में बैठक होगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.