अयोध्या जिले की गोसाईगंज कोतवाली की पुलिस ने इलाके से एक महिला सहित तीन अपराधियों को 330 ग्राम नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें शुक्रवार को जेल भेज दिया।
गुरुवार की देर रात समदा पुरैनी नहर पुलिया के पास से पकड़े गए
एसएचओ केके मिश्रा के अनुसार इस क्षेत्र में अमन चैन कायम करने के लिए एसएसपी शैलेश पांडेय के आदेश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम ने गुरुवार की देर रात समदा पुरैनी नहर पुलिया के पास एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया।आरोपितों की पहचान कांति देवी पुत्री स्वर्गीय लालमन निवासी ग्राम सखनपुर चौबे डेईडीया थाना दुबौलिया जनपद बस्ती के रूप में हुईl इसका हाल पता जोगापुर समदा थाना गोसाईगंज हैl दूसरा आरोपी मनोज यादव पुत्र शिव शंकर यादव निवासी ग्राम जोगापुर समदा व संदीप यादव पुत्र शिव शंकर निवासी ग्राम समदा जोगापुर कोतवाली गोसाईगंज अयोध्या के रूप में हुई है।
मनोज यादव का आपराधिक इतिहास रहा है।इसके खिलाफ कोतवाली में कई केस
पुलिस ने कांति देवी के पास से105ग्राम,मनोज यादव से 115ग्राम व संदीप यादव से110ग्राम कुल वजन330ग्राम नशीला पाउडर (डाइजापाम)बरामद किया। एसएचओ ने बताया कि मनोज यादव का आपराधिक इतिहास रहा है।इसके खिलाफ कोतवाली में कई केस दर्ज है।आरोपितों को गिरफ्तार करने में एसएचओ केके मिश्र थान,एसआई कमलेश,एसआई जवाहर पाल,महिला एसआई बीना पाण्डेय,कांसटेबल जयविन्द सिंह ,राजबहादुर थाना, प्रिंयका देवी थाना,सोनम सिंह की भूमिका रही।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.