• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Ayodhya
  • Had A Heart Attack In The Authority Office, Was Admitted To A Private Hospital In The City.Ayodhya. Ada. Kashik Gorki. Ias Vishal Singh. Dm Nitish KUMAR. Up Government

एडीए के टाउन प्लानर गोरखी की हार्ट अटैक से मौत:प्राधिकरण ऑफिस में पड़ा दिल का दौरा, शहर के निजी अस्पताल में कराए गए थे भर्ती

अयोध्या11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
एडीए के टाउन प्लानर कौशिक गोर्की - Dainik Bhaskar
एडीए के टाउन प्लानर कौशिक गोर्की

अयोध्या विकास प्राधिकरण के नगर नियोजक टाउन प्लानर गोर्की उम्र 38 साल की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उन्हें प्राधिकरण ऑफिस में आज दोपहर दिल का दौरा पड़ने के बाद शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए गया था।डॉक्टर ने उन्हें डेड घोषित कर दिया।वे गाजियाबाद के रहने वाले थे जो मेरठ से स्थानान्तरित होकर यहां 2021 से कार्यरत थे। अयोध्या के विकास की योजनाओं को तैयार में बेहद सक्रिय थे।

गोर्की अयोध्या के साकेतपुरी कालोनी में किराए के मकान में रह रहे थे। वे विवाहित थे जिनके पीछे पत्नी और 3 बच्चे हैं।

गोर्की की सक्रियता से अयोध्या के विकास की योजनाओं को बेहत गति मिल रही थी

उनके निधन की सूचना मिलते ही कमिश्नर गौरव दयाल, एडीए उपाध्यक्ष विशाल सिंह हर्षण हृदय संस्थान पहुंच गए हैं। अपने काम के प्रति बेहद ईमानदार और लगनशील गोर्की की सक्रियता से अयोध्या के विकास की योजनाओं को बेहत गति मिल रही थी। उनकी अचानक मौत से एडीएम परिवार सहित उन्हें जानने वाले बेहद सदमें में हैं।

खबरें और भी हैं...