जगद्गुरु परमहंसाचार्य रविवार को नवनिर्माण हिन्दू सेना परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक बनाए गएI इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 7 नवम्बर 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में करोड़ों समर्थकों के साथ वे हिंदू राष्ट्र के समर्थन में आमरण अनशन करेंगे I
इसाई और मुसलमान लगातार हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं
वही जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष विन्कल हिन्दू के नेतृत्व में सभी हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा करने के बाद यह निर्णय लिया गया है Iसभी हिन्दू संगठनों को एकजुट होकर भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कराना होगाI आरोप लगाया कि इसाई और मुसलमान लगातार हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन करा रहे हैंI
इसाई - मुसलमानों को वोट देने का अधिकार समाप्त कर भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाय
परमहंसाचार्य ने मांग किया कि इसाई और मुसलमानों को वोट देने का अधिकार समाप्त कर भारत को हिन्दुराष्ट्र घोषित किया जायIसनातन धर्म का शरीर सनातनी हिन्दू हैं यदि हिन्दू नहीं बचा तो गौ गंगा मठ मंदिर इत्यादि कुछ भी नहीं बचेगा I सभी हिन्दू संगठनों तथा सभी हिन्दुओं को एकजुट कर भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कराना हमारा लक्ष्य है I
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.