• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Ayodhya
  • Jagadguru Paramahansa Made Sacrifices With The Hymns Of The Vedas Including Mahamrityunjaya And Hanuman Mantra For Health Gain Of Queen Of Melodious Vioice Lata Mangeshkar

सुर-साम्राज्ञी के स्वास्थ्य लाभ के लिए अयोध्या में यज्ञ:लता मंगेशकर की लंबी उम्र के लिए महामृत्युंजय और हनुमान मंत्र के साथ जगद्गुरु परमहंस ने डालीं आहुतियां

अयोध्याएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
लता मंगेशकर के स्वास्थ्य लाभ के लिए अयोध्या की तपस्वी छावनी में जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने महायज्ञ किया और कहा कि पीएम को उनसे जरूर मिलना चाहिए

भारतरत्न, सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए आचार्य पीठ तपस्वी छावनी में राजसूय महायज्ञ किया गया। जगद्गुरु परमहंसाचार्य की अध्यक्षता में हुए महायज्ञ में मुख्य अतिथि के रूप मे बड़ा भक्तमाल के महंत कौशल किशोर दास प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

वे देश की रत्न हैं अत: उन्हें दवा के साथ-साथ हम सभी की दुआ की भी जरूरत

जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने इसके लिए महामृत्युंजय और संकट मोचन हनुमान के मंत्रों का जाप करने के बाद वेद की ऋचाओं के साथ यज्ञशाला में आहुतियां डालीं। उन्होंने कहा कि इस समय स्वर लता मंगेशकर की तबीयत बहुत ही खराब है। वे देश की रत्न हैं अत: उन्हें दवा के साथ-साथ हम सभी की दुआ की भी जरूरत है।

वैदिक ऋचाओं को पाठ करते जगद्गुरु परमहंसाचार्य।
वैदिक ऋचाओं को पाठ करते जगद्गुरु परमहंसाचार्य।

उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु जीवन के लिए तपस्वी छावनी आश्रम में राजसूय महायज्ञ का आयोजन हुआl इससे निश्चित रूप से लता मंगेशकर काे जरूर लाभ हाेगा। वह शीघ्र-अतिशीघ्र स्वस्थ हाे जाएंगी। उन्होंने कहा कि सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने भारत का मान बढ़ाया है। पूरी दुनिया में उनके आवाज की गूंज रही है। उन्होंने पूरे विश्व में भारत देश का नाम रोशन किया है।

पीएम काे उनसे जाकर जरूर मिलना चाहिए

परमहंस ने कहा कि लता के जैसा न काेई हुआ है न हाेगा। पूरा देश उनका ऋणी है। उन्होंने देश काे नई ऊंचाई पर पहुंचाने का काम किया है। उनकी प्रतिभा भारतवासियों को प्रसाद के रूप में प्राप्त हाे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्र भक्ति से लता मंगेशकर बहुत ही प्रभावित हैं। वह मोदी को अपना भाई मानती हैं। लिहाजा, पीएम काे उनसे जाकर जरूर मिलना चाहिए।

खबरें और भी हैं...