यूपी सरकार के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व बिहार के शिक्षामंत्री डा चंद्रशेखर प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर अयोध्या में तीन पुलिस स्टेशन में तहरीर दी गई। इसके बावजूद मुकदमा दर्ज न होने पर अवध सेवा संस्थान के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह मुन्ना ने गहरी नाराजगी जताई हैl
मुकदमा दर्ज करने से इंकार करने से लोगों में गहरी निराशा
उन्होंने कहा कि उन्होंने अवध सेवा संस्थान के अध्यक्ष के तौर पर दोनों नेताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने को लेकर तहरीर दी थी। रामचरित मानस व उसमें लिखी चौपाइयों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का दोनों नेताओं पर आरोप होने के बावजूद कोतवाल नगर शमशेर बहादुर सिंह ने मुकदमा दर्ज करने से इंकार कर दिया है जिससे हम लोगों में गहरी निराशा हैl
पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं करेगी तो हम न्यायालय की शरण लेंगे-ओम प्रकाश सिंह मुन्ना
अवध सेवा संस्थान के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह मुन्ना ने दोनों नेताओं पर मानस के खिलाफ अपमान जनक शब्द बोलकर दंगा भड़काने की साजिश का आरोप लगाया है। कहा कि दुनिया भर के राम भक्त और अवध सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं के लगातार आहत होने के चलते संस्थान के अध्यक्ष ने लिया मुकदमा दर्ज कराने को लेकर फैसला लिया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं करेगी तो हम न्यायालय की शरण लेंगेl
व्यापार मंडल के अयोध्या कोतवाल को तहरीर दी
व्यापार मंडल अध्यक्ष अयोध्या पंकज गुप्ता के नेतृत्व में अयोध्या कोतवाली में उत्तर प्रदेश के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य श्रीरामचरित मानस के खिलाफ जो विवादित बयान देने के खिलाफ व्यापार मंडल के अयोध्या कोतवाल को तहरीर दी गई।.व्यापारियों ने कहा कि उनके इस विवादित बयान से अयोध्या में काफी रोष है अयोध्या का सर्व समाज व्यापारी समाज इस विवादित बयान का निंदा करता है।
ओछी मानसिकता वाले नेताओं पर कठोर से कठोर कदम उठाए जाने की मांग
पंकज गुप्ता ने कहा कि हमारे पर पवित्र ग्रंथ के धार्मिक भावनाओं को हिंदू समाज को आहत करने तथा ओछी मानसिकता रखने वाले नेताओं पर कठोर से कठोर कदम उठाए जाने की मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ व्यापारी राधेश्याम गुप्ता ,अचल गुप्ता, अश्विनी गुप्ता, आनंद कसौधन विनोद पाठक, बृज किशोर गुप्ता, विपिन राय जगन्नाथ यादव ,सोमिल गुप्ता, श्याम सुंदर कसेरा, प्रेम सागर मिश्रा, विनोद पाठक, विनोद श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन आदि व्यापारी मौजूद रहे।
इसके अलावा थाना महाराजगंज में भी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तहरीर दी गई हैl
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.