शिव सेना सांसद संजय राउत ने राष्ट्रपति चुनाव पर बयान दिया है।उन्होंने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के शरद पवार की मुलाकात पर पर कहा कि शरद पवार देश के सबसे बड़े नेता हैं। 15 जून को दिल्ली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गैर भाजपा शासित प्रदेशों के नेताओं को बैठक इस मामले में बुलाई है।
सर्वसम्मति से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के रूप में शरद पवार चुने जा सकते हैं
उन्होंने बताया कि कल की बैठक में सर्वसम्मति से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी का चुनाव होगा। बैठक में शिवसेना के नेता भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान सर्वसम्मति से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के रूप में शरद पवार चुने जा सकते हैंl देश को राष्ट्रपति चाहिए तो शरद पवार है।रबर स्टैंप चाहिए तो बहुत से नेता हैl
सिर्फ कांग्रेस को ही नहीं सभी विपक्षी दलों को हमलावर होना चाहिए
राहुल गांधी और सोनिया गांधी के ईडी की पूछताछ पर संजय राउत ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस को ही नहीं सभी विपक्षी दलों को हमलावर होना चाहिए। जो राजनीतिक दल या नेता सच पूछने की हिम्मत करते हैं या सवाल करते हैं उनके खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी माध्यम से उत्पीड़न होता है।जो देश के लिए ठीक नहीं है।पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर कि डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे, संजय राउत ने प्रधानमंत्री के इस बयान का स्वागत किया।कहा कि उन्होंने पहले भी दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था ।भाजपा के लोगों ने कहा था 5 करोड़ रोजगार देंगे।प्रधानमंत्री अपने इस 10 लाख रोजगार देने के वादे पर रहे।
तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे संजय राउत
शिव सेना सांसद संजय राउत 13 जून को अयोध्या पहुंचे हैं।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे की अयोध्या आगमन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्होंने सरयू आरती स्थल पर निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।15 जून को आदित्य ठाकरे रामजन्मभूमि में दर्शन- पूजन ,हनुमानगढ़ी माथा टेकने के बाद उसी दिन शाम को सरयू आरती कर अयोध्या से रवाना होंगे।
शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे का प्रस्तावित अयोध्या दौरा
* सुबह 11.00 बजे : लखनऊ हवाई अड्डे पर आगमन * दोपहर 1.30 बजे: अयोध्या आगमन, होटल पंचशील * दोपहर 3.30 बजे : प्रेस कॉन्फ्रेंस * दोपहर 4.45 बजे इस्कॉन मंदिर, राम नगर)
* शाम 5:30 बजे : रामलला के दर्शन : श्री राम जन्मभूमि, अयोध्या * शाम 6.30 बजे: सरयू आरती : नया घाट, अयोध्या * शाम 7.30 बजे : लखनऊ के लिए प्रस्थान
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.