अयोध्या के सरयू तट के करीब सिद्ध पीठ हनुमत निवास में शुक्रवार से 3 दिवसीय संगीतमय श्रीराम चरित मानस का मधुर पाठ शुरू हो गया। इसे राम भक्तों की एक टीम कर रही है जो 50 साल से इस क्षेत्र में न केवल सक्रिय है बल्कि अपनी श्रद्धा और समर्पण के चलते बेहद लोकप्रिय भी है। इसे मां अमृता नंद मानस परिवार के नाम से जाना जाता है। कानपुर के रहने वाले वकील योगेश भसीन इस आयोजन के संयोजक हैं। वह कहते हैं कि मानस ऐसा सागर है जिसमें जितना डूबेंगे उसका आनंद उतना मधुर होता जाएगा।
कानपुर,रायबरेली से 30 से ज्यादा साधक पहुंचे
आगरा के प्रसिद्ध समाजसेवी रामप्रकाश पाठक और रायबरेली की मालती भार्गव ने सामूहकि मानस पाठ का आरंभ किया। इस टीम में आगरा, कानपुर, रायबरेली आदि जिलों के 30 से ज्यादा समर्पित साधक अयोध्या पहुंचे हैंl जो 18 नवंबर को सुबह 10 बजे से 20 नवंबर की शाम तक अनवरत मानस का हृदय स्पर्शी पाठ संगीतमय पाठ करेंगेl
अवधी न समझने वाले लोग भी इनके भाव समझकर मंत्र मुग्ध होते
इस टीम ने दुबई, सिंगापुर और मॉरिशस सहित भारत के गोवा, मुंबई, बद्रीनाथ, काशी, अयोध्या और मथुरा सहित लगभग सभी धर्म नागरियों में मानस का पारायण किया हैl इस टीम के पाठ की श्रद्धा का समर्पण ऐसा है कि तुलसी बाबा की अवधी न समझने वाले लोग भी इनके भावों के संकेतों को समझकर मंत्र मुग्ध हो जाते हैं।
मुरादाबाद का सीएल गुप्ता का परिवार आयोजक
अयोध्या में इस कार्यक्रम का आयोजक हनुमत निवास के आचार्य डॉक्टर मिथिलेश नंदिनी शरण की अध्यक्षता में हो रहा है। मुरादाबाद निवासी रामभक्त सीएल गुप्ता का परिवार यह आयोजन करा रहा है। जिसमें परिवार के राघव गुप्ता और शिखा गुप्त का समर्पण कदम-कदम पर है। इसके चलते अयोध्या में यह आयोजन 10 साल पूरे कर चुका है।
तस्वीरों में देखें राम भक्तों के श्रीराम चरित मानस का पाठ
हर साल कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार रहता है
अयोध्या पहुंची टीम में स्वामी विज्ञानानंद, मनोज मिश्र, अवधेश चौधरी आदि व्यवस्था में जुटे हैंl इनके साथ तबला,हारेमानियम, मजीरा और आर्गन की संगत करने वाले कलाकार भी हैंlसे सभी मानस पाठ में संगीत का मधुर रस भरकर राम भक्तों को ऐसा आनंद देते हैं कि इसे चखने वालों को अगले साल कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार रहता हैl टीम के साथ याज्ञिक कुमार गौरव शुक्ल भी हैंl
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.