श्रीराम अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर नवदीप रिणवा को हर कदम पर अव्यवस्था मिलीl सीएमएस का मोबाइल बंद था तो बिजली गुल होने के बावजूद जनरेटर बंद थाlअस्पताल के मेन गेट पर मेडिकल का कचरा पटा थाl इससे नाराज होकर उन्होंने सीएमएस व अधिकारी को लगाई फटकार लगाईl
निरीक्षण के दौरान कमिश्वर को मरीज बिना बिजली परेशान मिलेl उन्होंने मेडिकल वार्डों में भी भर्ती मरीजों से बातचीत कीl श्री राम अस्पताल के मुख्य गेट पर मिला मेडिकल संबंधित कचरे से नाराज होकर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को श्री राम अस्पताल को नोटिस भेजने का निर्देश भी दियाl
श्रीराम अस्पताल में कोरोना काल के दौरान लगाए गए जरनेटर का दूसरे कार्य में प्रयोग करने पर नाराजगी जताईl कमिश्नर के आने की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे सीएमएस व्यवस्था को दुरुस्त करने की दी अंतिम चेतावनी देकर सुधार न होने पर कड़ी कार्यवाही के लिए कहा गयाl इस दौरान हनुमानगढ़ी के पुजारी और रामकोट के पार्षद रमेश दास भी मौजूद रहेl
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.