• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Ayodhya
  • Mobile Found Off CMS, Medical Waste Found At Main Gate, Reprimanded.Ayodhya.Shri Ram Hospital, Commissioner. Medical Waste , Reprimanded. Cmo Ayodhya. Dm Ayodhya. Up Government

श्रीराम अस्पताल की व्यवस्था देख नाराज हुए कमिश्नर:CMS का बंद मिला फोन, मुख्य गेट पर मिला मेडिकल कचरा, लगाई फटकार

अयोध्या9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कमिश्वर दीपोत्सव के पहले अयोध्या की व्यवस्था देखने श्रीराम अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल के मेन गेट पर मेडकिल कचरा मिला तो भड़क उठेl - Dainik Bhaskar
कमिश्वर दीपोत्सव के पहले अयोध्या की व्यवस्था देखने श्रीराम अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल के मेन गेट पर मेडकिल कचरा मिला तो भड़क उठेl

श्रीराम अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर नवदीप रिणवा को हर कदम पर अव्यवस्था मिलीl सीएमएस का मोबाइल बंद था तो बिजली गुल होने के बावजूद जनरेटर बंद थाlअस्पताल के मेन गेट पर मेडिकल का कचरा पटा थाl इससे नाराज होकर उन्होंने सीएमएस व अधिकारी को लगाई फटकार लगाईl

मेडकिल कचरा अस्पताल के गेट पर मिलने के बाद नगर निगम को अस्पताल को नोटिस देने के लिए कहाl
मेडकिल कचरा अस्पताल के गेट पर मिलने के बाद नगर निगम को अस्पताल को नोटिस देने के लिए कहाl

निरीक्षण के दौरान कमिश्वर को मरीज बिना बिजली परेशान मिलेl उन्होंने मेडिकल वार्डों में भी भर्ती मरीजों से बातचीत कीl श्री राम अस्पताल के मुख्य गेट पर मिला मेडिकल संबंधित कचरे से नाराज होकर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को श्री राम अस्पताल को नोटिस भेजने का निर्देश भी दियाl

सीएमएस व्यवस्था को दुरुस्त करने की चेतावनी देते कमिश्नर
सीएमएस व्यवस्था को दुरुस्त करने की चेतावनी देते कमिश्नर

श्रीराम अस्पताल में कोरोना काल के दौरान लगाए गए जरनेटर का दूसरे कार्य में प्रयोग करने पर नाराजगी जताईl कमिश्नर के आने की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे सीएमएस व्यवस्था को दुरुस्त करने की दी अंतिम चेतावनी देकर सुधार न होने पर कड़ी कार्यवाही के लिए कहा गयाl इस दौरान हनुमानगढ़ी के पुजारी और रामकोट के पार्षद रमेश दास भी मौजूद रहेl

खबरें और भी हैं...