अयोध्या में कल से लगातार हो रही बारिश से तापमान गिरकर 23.5 पर आ पहुंचा हैl इससे शहरी जीवन खुशनुमा है और किसान भी बेहतर फसल की उम्मीद लगा रहे हैंl किसानों के चेहरे खिले हैं तो शहर में अव्यवस्था है। जगह-जगह हुआ जलभराव है। शहर के हसनू कटरा प्राथमिक विद्यालय में पानी भरने से पढ़ाई बाधित रही।
हवा की गति 7.4 कि०मी०/ घंटा तथा दिशा दक्षिणी-पूर्वी रही
नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी कुमारगंज के मौसम वैज्ञनिक अमरनाथ मिश्र के अनुसार गुरूवार को अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 29.5 (-3.0) तथा न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 23.5 (-1.8) रहाl सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम 96 प्रतिशत और न्यूनतम 86 प्रतिशत रहीl हवा की गति 7.4 कि०मी०/ घंटा तथा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी रहीl वर्षा 19.0 मि०मी० मापी गईl उन्होंने बताया कि आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहने एवं मध्यम बर्षा होने की संभावना है। सप्ताह भर औसत तापमान सामान्य से कम रहने एवं हवा सामान्य व सामान्य से तेज गति से पूर्वी चलने के आसार हैं।
धान गन्ने की सिंचाई करने से भी राहत भी मिली
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में बुधवार की शाम से हो रही झमाझम बारिश से जहां तापमान में गिरावट आई है वहीं किसानों को धान गन्ने की सिंचाई करने से भी राहत भी मिली है, बरसात होने के चलते विद्युत उप केंद्र कुमारगंज का इनकमिंग फीडर के उपकरण के जल जाने से दर्जनभर गांवों की विद्युत व्यवस्था खराब हो गई है। लोगों की मोबाइल व इनवर्टर भी डिस्चार्ज हो गए हैं।
आकाशीय बिजली गिरने से मिल्कीपुर में भैंस की मौत
इतना ही नहीं सुबह से हो रही तेज बरसात के चलते खंडासा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी राजन दुबे की भैंस पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद पशुपालन व तहसील प्रशासन के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए तहसील प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी।
मोहल्लों से लेकर नगर कस्बा बाजार तक हर जगह जलभराव
बीकापुर में 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश से जहां एक तरफ आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों के खेतों में रोपी गई फसलों को काफी फायदा मिलने का आसार है।गुरुवार कि सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों के खेतों में खड़ी धान,केला,गन्ना सहित सब्जी की फसलों को काफी फायदा पहुंचने का असर है तो वही गांव गली और मोहल्लों से लेकर नगर कस्बा बाजार तक हर जगह जलभराव और कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो गई है।
बारिश से गन्ने की फसल को काफी फायदा
बीकापुर तहसील क्षेत्र के वहीउद्दीनपुर गांव के रहने वाले किसान हरिराम यादव ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से गन्ने की फसल को काफी फायदा हुआ है किंतु यदि आंधी तूफान आया तो गन्ने की फसल जमीन पर गिर कर लोटपोट हो जाएंगे जिससे गन्ने की फसल को नुकसान पहुंच सकता है
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.