अयोध्या 15 मार्च। कांग्रेस पार्टी का हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम सोहावल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल तथा प्रभारी प्रदेश व विधायक वीरेंद्र चौधरी मौजूद रहे।राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल ने कहा भारतीय जनता पार्टी सिर्फ धर्म और जाति की राजनीति करके सत्ता हथियाने का काम करती है उसे आम आदमी के हितों से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि भाजपा देश के संपदा को बेचकर अपने उद्योग पतियों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर कर रही विपक्ष जब इसका विरोध करता है तो उसे ईडी और सीबीआई का भय दिखाया जाता है।
आम जनता महंगाई से कराह रही है-वीरेंद्र चौधरी
प्रभारी प्रदेश व विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने पूरे देश में भाजपा के चाल और चरित्र को उजागर करने का कार्य किया है। आम जनता महंगाई से कराह रही है और भाजपा के लोग सत्ता सत्ता के मद में चूर होकर विपक्ष की आवाज को दबाने का कार्य कर रहे।
उनके इस संदेश को हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का विस्तार होगा-राजेंद्र सिंह
जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहां हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम अयोध्या के प्रत्येक ब्लॉकों में चलाया जा रहा। हमारा लक्ष्य है कि हम अयोध्या लोकसभा के प्रत्येक गांव तक पहुंच कर कांग्रेस पार्टी के पत्रक को हर घर पर पहुंचाने का कार्य करें।
पीसीसी सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा राहुल जी ने भारत जोड़ों की लंबी यात्रा करके महंगाई, बेरोजगारी ,किसानों की बदहाली के विरोध में जो आवाज उठाई है । उनके इस संदेश को हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का विस्तार करके जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ,महिला जिला अध्यक्ष रेनू राय,आजाद रावत कार्यक्रम आयोजक,ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रोहन यादव, राहुल मौर्य, यासमीन,अमर यादव ,सतीश यादव, रामनाथ यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास बर्मा ,प्रदीप निषाद, रामसनेही निषाद ,राम अभिलाष यादव,अनंतराम सिंह,उमेश उपाध्याय,विजय पांडे,भीम शुक्ला, अमरीश पांडे, शैलेंद्रमणि पांडे,राजदेव वर्मा, अब्दुल हकीम,राम सागर रावत, प्रेम पांडे, प्रमिला राजपूत,रोहित यादव,आशीष गुप्ता ,राजेश यादव,शिवा यादव ,सतीश यादव,संजय मदान ,शिव बाबू यादव, रिजवान ,बृजेश वर्मा, रामावत पासी, प्रकाश निषाद आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा संचालन युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय तिवारी ने किया।कार्यक्रम के अंतर्गत कांग्रेसियों ने सभा करने के पश्चात घर घर जाकर भाजपा विरोधी पत्रक बांटे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.