• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Ayodhya
  • Officers Will Resolve Solve People's Problems Doubts.Ayodhya. Akashay Nawami. Dewothani Ekasdashi. Dm AYodhya. Panchkosi Parikrama. Chaudahkosi Parikrama. Dm Ayodhya. Up Government

अयोध्या परिक्रमा मार्ग को लेकर बैठक 3 फरवरी को:चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों की समस्याएं सुनेंगे DM, विभागों के अधिकारी भी मौजूद होंगे

अयोध्या2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अयोध्या के सरयू तट स्थित राम की पैड़ी। - Dainik Bhaskar
अयोध्या के सरयू तट स्थित राम की पैड़ी।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या की 14 कोसी, 5 कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य से प्रभावित लोगों की पीड़ा को लेकर बैठक बुलाई है। इससे जुड़ी समस्याओं/शंकाओं के निराकरण/समाधान हेतु दिनांक 3 फरवरी को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में प्रथम चरण की बैठक आयोजित की गई है।

डीएम नीतिश कुमार
डीएम नीतिश कुमार

समस्याओं/शंकाओं को व्यक्त कर उनका समाधान - निराकरण प्राप्त कर सकते हैं

डीएम नीतिश कुमार ने बताया कि बैठक में 14 कोसी एवं 05 कोसी मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य से प्रभावित लोग अपनी समस्याओं/शंकाओं को व्यक्त कर उनका समाधान - निराकरण प्राप्त कर सकते हैं। इस बैठक में इस कार्य योजना से जुड़े विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगेlवे लोगों की शंकाओं का तत्कल निराकरण कर देंगे।

बताते चलें कि अयोध्या का 14 कोसी परिक्रमा मार्ग करीब 45 किलोमीटर लंबा है जबकि पंचकोसी परिक्रमा मार्ग 15 किलोमीटर लंबा हैlराम पथ के साथ ही अयोध्या के विकास मे परिक्रमा मार्ग को बेहतर बनाए जाने के लिए उसकी माप हो रही हैlइसको लेकर लोगों में अनेक तरह की आशंकाए बनीं हुइु हैंl

खबरें और भी हैं...