उत्तर प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा विभाग बेहतर बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रहा है। अब बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं का ब्लॉक संसाधन केंद्रों से होने वाली गतिविधियों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग किया जाएगा। इसमें एक पखवाड़े में एक बीआरसी और माह में दो बीआरसी का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए जनपद के पांच ब्लॉकों का चयन किया गया है। मॉनिटरिंग के लिए टीम का गठन कर दिया गया है।
बीआरसी का ऑनलाइन मॉनिटरिंग
ब्लॉक संसाधन केंद्रों से होने वाली गतिविधियों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग करने का निर्णय लिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि प्रथम चरण में जनपद के जिन बीआरसी का चयन हुआ है, उसमें सोहावल , रुदौली , बीकापुर , पूरा बाजार और मिल्कीपुर शामिल हैं।
शिकायतों और शिक्षकों की समस्याओं का तय समय में होगी जानकारी
बीआरसी केन्द्रों पर आने वाली गड़बड़ी की शिकायतों और शिक्षकों की समस्याओं की भी जानकारी हो सकेगी। उन्होंने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को गठित टीम के सहयोग के लिए निर्देशित किया गया है। आवंटित बीआरसी के खंड शिक्षा अधिकारियों से ऑनलाइन अनुश्रवण करना अनिवार्य किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.