अयोध्या की रामलीला में माता शबरी की भूमिका में लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोह लियाl उनके भावपूर्ण अभिनय ने राम भक्तों को भक्ति में लीन कर दिया ।रामलीला के मंच पर पहली बार मालिनी अवस्थी का यह अभिनय उनकी गायन से कहीं से भी कमतर नजर नहीं आयाl
जीवन के हर पहलुओं को बेहतर बनाने की सीख देती है रामलीला
माता शबरी की भूमिका में मालिनी अवस्थी ने कहा कि यह रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला हैl राम भक्तों ने उसको सबसे बड़ा बनाया। रामलीला हमें रिश्तों को निभाने और जीवन के हर पहलुओं से जुड़ी सीख देती हैl जैसे बड़े भाई छोटे भाई का प्रेम, पिता के आज्ञाकारी पुत्र राम जिन्होंने अपने पिता के वचन को निभाने के लिए 14 वर्ष का वनवास किया।हमारी युवा पीढ़ी को भगवान राम की रामलीला में भाई, पिता और माता का प्रेम और उनका महत्व देखने को मिलता है ।
इस साल 19 करोड़ 60 लाख से भी ज्यादा लोगों ने अयोध्या की रामलीला देखी
अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) ने बोला कि हमारे लिए बड़ी सौभाग्य की बात है कि मालिनी अवस्थी अयोध्या की रामलीला में माता शबरी की भूमिका निभाईl यह रामलीला भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में हो रही हैl अयोध्या की रामलीला के दर्शकों की संख्या बढ़ती जा रही हैl इसने पिछले साल के 16 करोड़ के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैंl इस साल 19 करोड़ 60 लाख से भी ज्यादा भगवान श्री राम के भक्त ने अयोध्या की रामलीला देखी है।
मनोज तिवारी 13 व शक्ति कपूर 15 को करेंगे अभिनय
रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक(बॉबी) ने बोला कि 13 तारीख को मनोज तिवारी और 15 को शक्ति कपूर अभिनय करेंगे ।शाहबाज खान ने रावण की भूमिका में अपने अभिनय से अयोध्या की रामलीला के दर्शकों का मन मोह चुके हैं। बिंदु दारा सिंह ने कहा कि 25 वर्ष से फिल्म इंडस्ट्री में और रामलीला में कई वर्षों से में हनुमान की भूमिका निभा रहा हूं।
यह रामलीला मेरी मां फाउंडेशन की ओर से आयोजित की जाती रही
अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मालिक ने बताया कि अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है जिसका लाइव प्रसारण दूरदर्शन, डीडी भारती एवं अन्य सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब आदि अन्य प्लेटफॉर्म अयोध्या के लक्ष्मण किला से होता है।अयोध्या कि रामलीला उत्तर प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संस्कृति मंत्रालय एवं संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी के सहयोग व मार्गदर्शन से हो रही है। यह रामलीला मेरी मां फाउंडेशन की ओर से आयोजित की जाती है।
राकेश बेदी केवट और उनकी बेटी रिद्धिमा कौशल्या के रूप मे दिखी
अयोध्या की रामलीला मे राकेश बेदी ने जनक का रोल और उनकी बेटी रिद्धिमा बेदी ने माता कौशल्या का रोल कियाl गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी के सुपर स्टार रवि किशन भगवान परशुराम की भूमिका से भक्ति में लीन कर दिया।राजेश पुरी नारद व अवतार गिल विभीषण के किरदार में नजर आएंगे। अयोध्या की रामलीला रोज शाम 7:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक DD national दूरदर्शन पर लाइव दिखाई जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.