मंदिर निर्माण के साथ बढ़ी राम पैड़ी की खूब सूरती युवाओं को बेहद आकर्षित कर रही हैl दिन हो या रात इसके नहर में युवा स्नान करते हुए दिखाई पड़ रहे हैंl उत्साह के बीच युवाओं का मर्यादा के विपरीत आचरण सामने आता रहा हैl दैनिक भास्कर रात 11:00 बजे जब पैड़ी की ग्राउंड रिपोर्ट करने पहुंचा तब जो असलियत सामने आई वह बेहद चौंकाने वाली थीl
पुल से छलांग लगाने और एक दूसरे को गालियां देने जैसी बातें आम थीं
राम की पैड़ी की सूखी हुई थीl इसके बावजूद उसके पंप हाउस की ओर युवा स्नान करते दिखेl पुल से छलांग लगाने और एक दूसरे को गालियां देने जैसी बातें इतनी रात को भी सामान्य रूप से होती रहीl इसके बावजूद इस स्थल पर न तो सीसीटीवी कैमरा नजर आया और ना ही किसी प्रकार के सुरक्षाकर्मीl हां इस माहौल से परेशान आसपास के घरों में रहने वाले लोग खिड़कियों से झांक कर माहौल को जानने की कोशिश करते नजर आएl
शुक्रवार की शाम लेटकर केन वाली बीयर पीते देखा गया एक आदमी
पास में रहने वाले पुरोहित विजय कुमार पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की शाम को मुक्ति गली के सामने की पैड़ी की घाट पर एक आदमी लेटकर बीयर की केन पी रहा थाl उसे कई लोगों ने देखाl अश्लीलता व युवाओं का नशा कर घंटों नहर में नहाना आम बात हैl हजारों युवाओं के समूह के बीच दो-चार पुलिस कर्मी चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैंl
कानपुर के पार्टनर अभी सामने नहीं आए हैं
बताते चले कि 21 जून को दोपहर किस कर रहे युगल की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद से दीपोत्सव वाली राम की पैड़ी अश्लीलता को लेकर सुर्खियों में चल रही हैl इस मामले में 10 युवकों पर FIR होने के बाद युवक की पिटाई की जिम्मेदारी करणी सेना ने अपने ऊपर ले लिया हैl सेना ने राम की पैड़ी से अश्लीलता हटाए जाने की मांग की थीll इसके बावजूद कानपुर के पार्टनर अभी सामने नहीं आए हैंl
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.