अयोध्या में 29 अगस्त कोआ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की यात्रा में सुरक्षा को सबसे बड़ी प्राथमिकता दी जा रही हैl वे अयोध्या रेलवे स्टेशन से श्रीरामजन्मभमि जाकर रामलला का दर्शन करने के बाद यहां से रामकथा पार्क में जाकर रामायण कान्क्लेव का उद्घाटन करेंगेl इस अवसर पर रामकथा में सामाजिक समरसता विषय पर गोष्ठी होगीl इस दौरान वे रामकथा पार्क के पास रैन बसेरा में संतों से मुलाकात करेंगेl
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी यहां आ रहे हैं
सृत्रों के अनुसार राष्ट्रपति के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी यहां आ रहे हैंl जबकि इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ स्वागत के लिए यहां मौजूद रहेंगेl रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा अपने सहयोगियों के साथ महामहिम की इस यात्रा में हर पहलू का ध्यान रखने के लिए खुद मौजूद रहेंगेlराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अयोध्या दौरे के मद्देनजर जिले के प्रभारी मंत्री और पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी आज अयोध्या पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अयोध्या रेलवे स्टेशन, रामकथा पार्क सहित राष्ट्रपति के आवागमन के लिए तय मार्ग का निरीक्षण किया।
प्रभारी मंत्री डॉ0 नीलकंठ तिवारी ने आईजी डॉ0 संजीव गुप्त के साथ निरीक्षण किया
अयोध्या में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रभारी मंत्री डॉ0 नीलकंठ तिवारी ने आईजी डॉ0 संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा,एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय,नगर आयुक्त विशाल सिंह व संबंधित अधिकारियों के साथ संबंधित स्थलों का निरीक्षण किया। उन्हें जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को तैयारियों को पूरा करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।राष्ट्रपति के अयोध्या दौरे को लेकर एडीजी रेलवे का पीयूष आनंद ने भी अयोध्या दौरा कर की गई रेलवे स्टेशन की तैयारियों और सुरक्षा के इंतजाम का निरीक्षण किया।सुरक्षा के लिहाज से अधिकारियों के साथ बैठक की।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत सुरक्षा से संबंधित वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहेl
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.