• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Ayodhya
  • Primary School Children Will Also Join Smart Class With Astronomical Science.Ayodhya. Astronomical Science Laboratory. Dadera. Children . Smart Class Dm Ayodhya. Up Government

अयोध्या में खुली पहली खगोलीय विज्ञान प्रयोगशाला:खगोलीय विज्ञान के साथ स्मार्ट क्लास भी ज्वाइन करेंगे प्राथमिक विद्यालय के बच्चे

अयोध्या9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
खगोलीय  विज्ञान प्रयोगशाला ददेरा में यंत्रों की जांच करते डीएम नीतिश कुमार - Dainik Bhaskar
खगोलीय विज्ञान प्रयोगशाला ददेरा में यंत्रों की जांच करते डीएम नीतिश कुमार

अयोध्या में पहली खगोलीय विज्ञान प्रयोगशाला खुल गई है।यहां प्राथमिक विद्यालय के बच्चे अब खगोलीय विज्ञान सीख सकेंगे।पूरा ब्लॉक के ददेरा प्राथमिक विद्यालय में विक्रम सारा भाई खगोलीय विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन डीएम नीतिश कुमार ने फीता काटकर किया है।यहां विज्ञान से संबंधित आधुनिक यंत्र मौजूद हैं।

डीएम नीतिश कुमार ने बच्चों ने बातचीत कर उनकी जिज्ञासाओं को जाना
डीएम नीतिश कुमार ने बच्चों ने बातचीत कर उनकी जिज्ञासाओं को जाना

डिजिटल कंटेंट के साथ बच्चे वैज्ञानिक टेंपरामेंट सीख सकेंगे

डीएम नीतीश कुमार ने बच्चों से बातचीत की और बच्चों ने डीएम को न्यूटन के गति के नियम बताया। उन्होंने बताया कि खगोलीय विज्ञान के साथ स्मार्ट क्लास भी ज्वाइन प्राथमिक विद्यालय के बच्चे करेगे।और एक से कक्षा 8 तक के बच्चे विज्ञान के डिजिटल कंटेंट सीख सकेंगे।वैज्ञानिक टेंपरामेंट सीख सकेंगे।

प्रत्येक ब्लॉक में तीन तीन स्कूल प्रयोगशाला के लिए सिलेक्ट होंगे

डीएम नीतिश कुमार ने बताया कि बच्चे रट के न पढ़े बल्कि उसको सीखें। बच्चे रटने की प्रवृत्ति को छोड़कर साइंटिफिक टेंपरामेंट लाएं। प्रत्येक ब्लॉक में तीन तीन स्कूल प्रयोगशाला के लिए सिलेक्ट होंगे।वही प्राइमरी विद्यालय व कमपोजिट विद्यालय में ही प्रयोगशाला खोला जाएगा।

विज्ञान प्रयोगशाला मे डीएम ने तस्वीरें भी खींची
विज्ञान प्रयोगशाला मे डीएम ने तस्वीरें भी खींची
खबरें और भी हैं...