विदेश में नौकरी देने का झांसा देकर फर्जी पासपोर्ट व वीजा बनाने वाले गैंग पकड़ा गया है। जिले की पटरंगा थाना की पुलिस ने आजमगढ़ निवासी फरहान शेख को गिरफ्तार किया हैl फरहान व गैंग से जुड़े लोग दिल्ली व मुम्बई से रैकेट का संचालन कर रहे थेl
06 फेक पासपोर्ट, कई ट्रेवल्स कंपनियों के 10 विजिटिंग कार्ड बरामद
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी युवक के पास से 06 फेक पासपोर्ट, कई ट्रेवल्स कंपनियों के 10 विजिटिंग कार्ड,गल्फ ट्रैवल एजेंसी के 14 स्टीकर बरामद और दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं। ये लोग टिकट देकर भोले- भाले लोगो विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर रहे थेl पीड़ितों को एयरपोर्ट से ही वापस कर दिया जा रहा था।
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, लखनऊ,अयोध्या आया करते थे
पटरंगा थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त फरहान तथा साथी बबलू उर्फ जिया खान पुत्र इकबाल अहमद निवासी सोनवारा थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ का एक गिरोह हैlये लोग भोले भाले लोगों को फर्जी बीजा तथा फर्जी टिकट दे रहे थे।ये लोग अपनी पहचान छिपाकर दिल्ली,मुम्बई से कार्य करते थेl समय समय पर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, लखनऊ,अयोध्या आया करते थे जिससे नये लोग मिल जाते थे। उक्त प्रकरण में बबलू उर्फ जिया खान को पहले ही पटरंगा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.