दिव्य दीपोत्सव-2022 की तैयारियों चल रही है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश शासन, पर्यटन विभाग व अवध विश्वविद्यालय के साथ संयुक्त ऑनलाइन समीक्षा बैठक हुई। दोपहर एक बजे प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने भव्य आयोजन को लेकर प्रशासनिक मानदंडों के साथ सांस्कृतिक विरासतों को प्रदर्शित किए जाने के लिए रूपरेखा तय किए जाने पर चर्चा किया ।
दीपोत्सव संबंधित टेंडर प्रक्रिया पूरी
नोडल अधिकारी प्रो. अजय प्रताप सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा शासन की मंशानुरूप आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। दीपोत्सव के आयोजन को लेकर कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह, आयुक्त अयोध्या मंडल, निदेशक सूचना व जनसंपर्क विभाग, विशेष सचिव पर्यटन विभाग, निदेशक संस्कृति विभाग, जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी प्रशांत वर्मा, नगर आयुक्त अयोध्या विशाल सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के मध्य प्रमुख बिंदुओं पर मंथन किया गया।
कई देशों की सांस्कृतिक झलकियाँ की होगी प्रस्तुति
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में कई देशों की सांस्कृतिक झलकियों के साथ रामायण, रामलीला, पेंटिंग व रंग-बिरंगी झालरों की रोशनी में राम की पैड़ी दीप्तमान होगी। दीपोत्सव की तैयारियां शीघ्रता के साथ की जा रही है। दीपोत्सव को यादगार बनाने के लिए राम की पैड़ी के घाटों का मुआयना भी किया जा रहा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.