अयोध्या में राम पथ निर्माण के लिए जिला प्रशासन का बुलडोजर गरज उठा है। सहादतगंज हनुमानगढ़ी से सहादतगंज बाईपास तक शुक्रवार को तोड़फोड़ की गई। इस मार्ग को 20 मीटर चौड़ा किया जा रहा है। तोड़फोड़ के साथ मुनादी भी कराई जा रही ह।
मुनादी के जरिए प्रशासन दुकानदार और भवन मालिकों से अनुरोध कर रहा है कि वे पथ के रास्ते में आ रहे अतिक्रमण को खुद हटा लेl इससे तोड़फोड़ में उन्हें अतिरिक्त नुकसान नहीं होगाl,सहादतगंज से नयाघाट तक लगभग 13 किलोमीटर लंबा रामपथ बन रहा है।
मजदूर की पहचान सीतापुर निवासी प्रांशु 18 वर्ष के रूप में
इस बीच भक्ति चौड़ीकरण के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। भक्ति मार्ग के हरिश्चंद्र मार्केट की दुकान तोड़ते समय छत गिरने के कारण एक मजदूर की उसमें दबकर दर्दनाक मौत हो गई है। मजदूर की पहचान सीतापुर निवासी प्रांशु 18 वर्ष के रूप में हुई है। छत के नीचे दबे मजदूर का स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया।
इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
घायल मजूदर को श्रीराम अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रामजन्मभूमि जाने वाले भक्ति मार्ग चौड़ीकरण चल रहा है। राम जन्मभूमि भक्ति मार्ग पर दुकानदार अपनी दुकानें तोड़ रहे हैंl यह पथ हनुमानगढ़ी तिराहे से अमावा मंदिर तक हैl
एडीएम प्रशासन अमित सिंह के अनुसार राम पथ के लिए 20 मीटर जमीन ली जा रही है। इसी को लेकर आज से तोड़फोड़ आरंभ हुई है और तोड़फोड़ का कार्य लक्ष्य पूरा होने तक चलता रहेगा।दिसंबर 2023 तक सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामपथ को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दे रखाl
केवल 20 मीटर चौड़ीकरण से लोग राहत का अनुभव कर रहे
इसके लिए प्रशासन की टीमें दिन रात सहमति लेने के साथ भवन स्वामियों से रजिस्ट्री करा रहीं हैl इसके साथ ही खाते में धन भी ट्रांसफर किया जा रहा हैlबताते चले कि 13 किलोमीटर लंबे रामपथ में 5 हजार दुकानदार और भवन स्वामी आ रहे हैंl प्रशासन की ओर से केवल 20 मीटर चौड़ीकरण से लोग राहत का अनुभव कर रहे हैंl
राम मंदिर से पहले बनना है तीनों पथ
दिसंबर 2023 में राममंदिर का भूतल बनकर पूरा हो जाएगा और नए मंदिर में रामलला 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर 2014 में विराजमान होंगेl इससे पहले रामपथ, भक्तिपथ और जन्मभूमि पथ का निर्माण पूरा करने के लिए प्रशासन ऐड़ी- चोटी का जोर लगाए हुए हैl
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.