भगवान श्रीराम के विवाह के बाद अयोध्या के 12 मंदिरों में रामकलेवा की धूम रहीl यह उत्सव गुरुवार को दोपहर से लेकर देर शाम तक चलाl उत्सव में खुद को जनकपुर की ओर का मानने वाले संतों ने रामजी को अनेक प्रकार के पकवान खिलाकर मधुर गालियां सुनाईंl ससुराल की गालियां सुन भगवान भी मुस्कराते रहे और उन्होंने अनेक पहेलियों के जबाब भी चतुराई के साथ दिखेl
भगवान श्रीराम व सीता जी के स्वरूप को गुलाब जामुन व अन्य पकवान खिलाए
कनक भवन,श्रीरामवल्लभाकुंज,दशरथ महल,रंगमहल सहित 12 मन्दिरों राम कलेवा का आनन्द छाया रहाl श्रीरामवल्लभाकुंज में इस उत्सव का सर्वाधिक आनंद रहाlअयोध्या एडवर्ड तीर्थ विवेचना सभा के अध्यक्ष व दैनिक सरयू आरती के संरक्षक स्वामी राजकुमार दास ने भगवान श्रीराम व सीता जी के स्वरूप को गुलाब जामुन व अन्य पकवान खिलाएlइस इवसर पर मन्दिर क़े रामशंकर दास वेदांती,दिल्ली के भक्त संजीव शंकर,सिद्धपीठ नाका हनुमानगढ़ी के महन्त रामदास,महन्त शशिकांत दास,राजेंद्र शास्त्री सहित संतों का समूह मौजूद रहाl
दशरथ महल व जानकी महल में राम चारो भैया का हुआ कलेवा उत्सव
किशोरी जी को पुत्री के रूप में मानने वाले जानकी महल ट्रस्ट में कलेवा की धूम रही।कार्यक्रम के संयोजक आदित्य सुल्तानिया ने बताया कि हमारे यहां कलेवा उत्सव में देश के कई राज्यों के श्रद्धालुओं ने भगवान को कलेवा खिलायाl इस भोग का प्रसाद पाकर श्रद्धालुओं ने खुद को धन्य मानाl अयोध्या में बिअहुति भवन व दशरथ जी का राजमहल बड़ास्थान में श्रीराम चारों भाईयों के स्वरूप दूल्हा सरकार के रूप में विराजमान रहेl दशरथ महल में महंत देवेन्द्रप्रसादाचार्य ने श्रीराम चारो भैया को कलेवा खिलायाl इस अवसर पर महंत जनमेजय शरण,महंत कृपालुराम दास आदि मौजूद रहेl लक्ष्मण किला,रामहर्षण कुंज,राम कचहरी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में इस उत्सव की धूम रही।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.