श्री काशी विश्वनाथ धाम के प्रथम चरण के कार्यों को जनता को सौंपे जाने के अवसर पर शामिल होने के लिए अयोध्या से एक सौ संतों का दल यहां से रवाना हो गया हैl प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 दिसंबर को इस कार्ययोजना को देश को सौंपेंगे।
दोपहर को रवाना हुए संत
अयोध्या से श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास, नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास,वैष्णव अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत गौरीशंकर दास,सरयू आरती समिति के अध्यक्ष महंत शशिकांत दास,बड़ा भक्त्माल के महंत अवधेश कुमार दास,दिगंबरअखाड़ा के महंत सुरेश दास, चौबुर्जी मंदिर के महंत बृजमोहन दास, हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास आदि आज दोपहर काशी के लिए रवाना हो गए हैंl
आनलाईन अपलोड कर रहे शुभकामना संदेश
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि इस ऐतिहासिक कार्य पर विश्व प्रसिद्ध 7500 विद्धानों एवं साधु -संतों से शुभकामना संदेश ऑनलाइन प्राप्त किये जाने के लिए यह सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है। http://updharmarthkarya.in/sandesh इसलिंक पर क्लिक कर अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी,संस्था का नाम, स्थान, देश एवं प्रदेश लिखकर कर अपने शुभकामना संदेश की Image को अपलोड कर रहे हैं।
अयोध्या के संतों ने अपलोड किया अपना संदेश
श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास ने काशी विश्वनाथ कारीडोर शुरु होने के अवसर पर अपनी बंधाई दी हैl उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि यह विकास कार्य अकल्पनीय हैlइस ऐतिहासिक विकास कार्य के लिए न केवल हिंदू देश का हर एक राष्ट्रवादी नागरिक पीढियों तक इसके लिए पीएम मोदी का आभारी रहेगाl संतों के लिए तो पीएम की ओर से उन्हें एक ऐसा खास उपहार है जो कभी भुलाया नहीं जा सकेगाl
काशी से अयोध्या तक रहेगा भगवा माहौल
काशी कारिडोर देश को सौंपने के मौक़े पर काशी से अयोध्या तक भगवा माहौल रहेगा।भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री परिवार के साथ 14 दिसम्बर को अयोध्या आएंगे।ये सभी14 दिसम्बर को अयोध्या में रामलला के दर्शन पूजन, सरयू आरती और हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन के बाद रात्रि विश्राम भी अयोध्या में करेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.