अयोध्या में दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात लाख 51 हजार दीप एक साथ जलाकर न केवल एक और विश्व कीर्तिमान बनाएंगें बल्कि वे श्रीराम एयरपोर्ट का शिलान्यास कर अयोध्या व उससे जुड़े लोगों को एक और उपहार देंगेl मुख्यमंत्री की मंशा को देखते हुए प्रशासन ने इसकी तैयारियां तेज कर दी हैl
आज तीसरे चरण में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में दिए गए प्लाट
अयोध्या के राजकीय हवाई पट्टी को मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट अयोध्या के रूप में विकसित किये जाने के लिए आज तीसरे चरण में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में लगभग 75 काश्तकारों उनके जमीन के ऐवज में प्लाट कलेक्ट्रेट में दिया गया।इसमें गोशाईगंज के विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एयरपोर्ट को विकसित किये जाने के लिए तहसील सदर के आठ गांव की भूमि ली जाएगी
श्रीराम एयरपोर्ट को विकसित किये जाने के लिए तहसील सदर के आठ ग्राम-जनौरा,गंजा,पूरा हुसैन खां,धरमपुर सहादत,नन्दापुर,कुशमाहा, फिरोजपुर व सरेठी की भूमि प्रस्तावित है।इस विस्तार में आने वाली भूमि में ग्राम धरमपुर सहादत तहसील सदर अयोध्या भी शामिल है।इसमें आवास प्रभावित होने वाले परिवारों के लिए भूमि देने, उनके रहने और व्यवस्था अधिनियम 2013 में दी गयी व्यवस्था के अन्तर्गत किया जाना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या के मुख्य विकास कार्यो में श्रीराम एयरपोर्ट अयोध्या को शुरु करना है।
आसपास के गांव की जमीन आपसी समझौते के आधार पर ली जा रही
इसके लिए आसपास के गांव की जमीन आपसी समझौते के आधार पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष शैलेश कुमार पांडेय व अन्य अधिकारियों ,जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लगभग 75 एकड़ जमीन का अधिग्रहण/बैनामा हो चुका है।इसमें पहले दो चरण में बैनामा किये गये लोगों को मुआवजा/प्लाट आवंटन पत्र दिया जा चुका है।
जिन लोगों की जमीन ली जा रही उनको प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन लोगों की जमीन ली जाय या बैनामा कराया जाय उनके पुर्नवास की व्यवस्था हर हाल में कर दी जाय। इसी के क्रम में आज जिन लोगों का जमीन लिया जा रहा है उनको प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा हैl उनके आसपास के क्षेत्रों को सड़क,खड़ंजा,बिजली,पेयजल आदि की शहरी व्यवस्था की कार्यवाही की जायेगीl तथा उनके सभी आवश्यक कार्यो को नियमानुसार प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।
जमीन देने वालों लोगों के सम्मान एवं सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जायेगा-खब्बू तिवारी
इस अवसर पर विधायक खब्बू तिवारी ने कहा कि हमें आम किसानों,काश्तकारों की समस्या का समाधान करना हैl हमारा,जिला प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश सरकार का संकल्प है कि जमीन देने वालों लोगों के मान,स्वाभिमान,सम्मान एवं सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जायेगा। इसके लिए स्वयं जिलाधिकारी सक्रिय हैं।
आशा कि आप लोग विकास के लिए पीछे नही हटेंगे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि मेरा यह प्रयास है कि देश के विकास के लिए सभी लोगों को सक्रिय योगदान देना चाहिए। आप लोगों ने एयरपोर्ट के जो लिए जमीन दिया है, इसकी मैं सराहना करता हूं तथाआशा करता हूं कि आप लोग विकास के लिए पीछे नही हटेंगे। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी/मुख्य राजस्व अधिकारी पुरूषोत्तम दास गुप्ता सभी के सहयोग की सराहना की। 75 काश्तकारों में से सभी को प्लाट दिया गया जिसमें सर्वप्रथम हरिओम तिवारी,रामबक्स,किरन,यशराजे, जसोमती,राजकुमार,रामलखन तिवारी आदि प्रमुख है। उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, उपनिदेशक सूचना, तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.