• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Ayodhya
  • Started Under The Chairmanship Of Cabinet Minister Nand Gopal Gupta Nandi, Invitation To Many Eminent Personalities Of The Country.Ayodhya.Investors Summit.Cabinet Minister Nand Gopal Gupta Nandi. Dm Ayodhya. Up Government

अयोध्या में इनवेस्टर्स समिट में 19 हजार करोड़ के प्रस्ताव:नंदी ने नामी हस्तियों को अयोध्या में कंपनी विस्तार का दिया आमंत्रण

अयोध्या4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
इनवेस्टर्स समिट का विशाल आयोजन में मंचासीन कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और अन्य। - Dainik Bhaskar
इनवेस्टर्स समिट का विशाल आयोजन में मंचासीन कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और अन्य।

श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण, पर्यटकों के आगमन की अपार संभावनाओं के साथ ही अयोध्या के व्यापार को बढ़ावा मिलने के आसार हैं। इसी को लेकर बुधवार को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की अध्यक्षता में इनवेस्टर्स समिट शुरू हुई। जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में किया गया।

समिट में लगभग 214 निवेशक/उद्यमी/एफपीओ आदि का पंजीकरण किया गया

आई0आई0ए0 के जिलाध्यक्ष एस0पी0 सिंह एवं लघु उद्योग भारती के जिला इकाई के अध्यक्ष अविनाश चन्द्रा ने महत्वपूर्ण सुझाव दिया। जैगरी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अविनाश चन्द्र दूबे व श्री आर0पी0 मिश्रा द्वारा 21 किलों की माला एवं बुके से मंत्री एवं मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। इन्वेस्टर्स समिट में लगभग 214 निवेशक/उद्यमी/एफपीओ आदि का पंजीकरण किया गया।

19,042.82 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त होने पर प्रसन्नता

अयोध्या इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन नंद गोपाल गुप्ता नंदी मा0 मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 निवेश उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नंद गोपाल गुप्त अपने उदबोधन में जनपद अयोध्या में लगभग 19,042.82 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निवेशकों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही प्रोत्साहन सुविधाएं सहजता से उपलब्ध करायें जाने का भरोसा दिलाया।

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी समिट को संबोधित करते हुए
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी समिट को संबोधित करते हुए

निवेश किया हुआ एक-एक पायी सुरक्षित एवं संरक्षित रहेगा- नंदी

उन्होंने कहा कि प्रदेश के अर्थिक विकास हेतु निवेशकों/उद्यमियों से अधिक से अधिक निवेश करने की अपेक्षा की गई। सभी निवेशक भाईयों का निवेश किया हुआ एक-एक पायी सुरक्षित एवं संरक्षित रहेगा।प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था के द्वारा भयमुक्त वातावरण का निर्माण किया गया है। इसमें सभी निवेशक भाई आज मंच पर आकर अपने निवेश की पूंजी के बारे में बता रहे है।

जनपद में निवेश की आपार संभावनायें हैं-डीएम
इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि अयोध्या में पर्यटन एवं संस्कृति के क्षेत्र में बड़ी तेजी से विकास हो रहा है। जनपद में निवेश सुरक्षित एवं संरक्षित रहने के साथ अन्य निवेशकों को भी आकर्षित करेगा। जनपद में निवेश की आपार संभावनायें है। जिलाधिकारी द्वारा निवेशकों को भरोसा दिलाया गया कि निवेश हेतु निवेशकों से प्राप्त सुझाव के अनुसार जनपद में औद्योगिक विकास के अनुकुल वातावरण का सृजन किया जायेगा।

इस अवसर पर उद्योग से जुड़े हुये विशिष्ट व्यक्तियों के अलावा विधायक रूदौली श्री राम चन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह भी उपस्थित रहें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने कहा कि अयोध्या में विशेष सुरक्षा व्यवस्था बनी रहेगी। हम सभी निवेशकों को विश्वास दिलाते है कि उन्हें जनपद अयोध्या में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही होगी।

चल रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी निवेशकों को दी

उद्घाटन समारोह के उपरान्त उपायुक्त उद्योग, अमरेश कुमार पाण्डेय द्वारा एम0एस0एम0ई0 नीति-2022 एवं आगामी 10 से 12 फरवरी, 2023 को आयोजित इंवेस्टर समिट के बारें में विस्तार से बताया गया। क्षेत्रीय प्रबन्धक यू0पी0 सीडा, के0एन0 श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक एच0पी0 सिंह एवं उपायुक्त उद्योग अमरेश कुमार पांडेय द्वारा अपने-अपने विभागों में चल रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी निवेशकों को दी गयी।

पर्यटन में रू0 6176.15 करोड़, अयोध्या तथा विकास प्राधिकरण में रू0 4037 करोड़ का निवेश प्रस्ताव

इन्वेस्टर्स समिट-2023 में जनपद अयोध्या में अब तक एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र में रू0 527.20 करोड़, यू0पी0 सीडा में रू0 845 करोड़, पर्यटन में रू0 6176.15 करोड़, अयोध्या तथा विकास प्राधिकरण में रू0 4037 करोड़ कुल मिलकर रू0 19,042.82 करोड़ निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है, जिसमें 44,997 रोजगार का सृजन होगा। इन्वेस्टर्स समिट में औद्योगिक विकास उ0प्र0 लखनऊ द्वारा औद्योगिक एवं आर्थिक विकास में उत्कृष्ट योग्यदान हेतु निवेशकों/उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र, से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विधायक राम चन्द्र यादव द्वारा जनपद के निवेशकों को अधिक से अधिक निवेश करने हेतु प्रोत्साहित किया और हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया।

अयोध्या इन्वेस्टर्स समिट में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, धीरज राजपाल सचिव आई0आई0ए0, सुमित जायसवाल, एस0बी0 सिंह, अजय झुनझुनवाला, देवेन्द्र राय, अन्य विभाग के अधिकारी, सम्मानित उद्यमी उपस्थित थे।

खोई हुई जमीन है उसे तलाशने के लिए विवादित बयान दिए जा रहे-नंद गोपाल गुप्ता नंदी

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा कि रामचरित मानस विवाद पर बोले कि अखिलेश यादव की बुद्धि विनाश काले विपरीत हो गई है। मेरे और अखिलेश यादव के पैदा होने के बहुत पहले से जो मानस चला आ रहा है उस पर विवादित बयान देना विनाश का प्रतीक है। इनकी जो खोई हुई जमीन है उसे तलाशने के लिए विवादित बयान दिए जा रहे हैं। पता नहीं किस तरह से इनके सलाहकार हैं जो इस तरह की सलाह दे रहे हैं। जो राम का नहीं वो किसी का नहीं है।

उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना और अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है-नंदी

उन्होंने कहा कि 2014 के बाद भारत में एक बदलाव आया है।हिंदुस्तान में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदुस्तान की तरक्की देख रहा है। और उसकी ओर अग्रसर भी है। केंद्रीय बजट पर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी की प्रतिक्रिया दी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नेतृत्व 2017 से 2022 में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना और अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है।

सर्व स्पर्शी समावेशी, महिलाओं, परिवार, किसान के लिए बजट अच्छा-नंदी

नंदी ने कहा कि आज के इस बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी बधाई देता हूं। वित्त मंत्री ने बहुत ही अच्छा बजट पेश किया है।सर्व स्पर्शी समावेशी, महिलाओं के लिए, परिवार के लिए ,किसान के लिए बजट अच्छा है। कोई भी छोटी इंडस्ट्री लगा करके कमाई कर सकता है।यह बजट सभी लोगों के लिए समावेशी बजट है।

इस दौरान यूपीसीडा ने देश की नामचीन हस्तियों को अयोध्या में अपनी कम्पनी विस्तार देने का आमंत्रण दिया। इस दौरान सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, कमिश्नर, डीएम एसएसपी और सीडीओ आदि मौजूद रहे।

समिट में मौजूद उद्योग बंधु
समिट में मौजूद उद्योग बंधु
खबरें और भी हैं...