• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Ayodhya
  • Swami Rajkumar Das Spoke; Swami Prasad's Mental Balance Has Deteriorated, Luring The Backward.Ayodhya. Swami Prasad Maourya. Ramcharit Manas. Kripalu Mahraj. UDASEN ASHRAM. Up Government

संत बोले- "स्वामी का मानसिक संतलुन बिगड़ गया है":रामचरित मानस पर दिए बयान पर कहा- स्वामी प्रसाद मौर्या पिछ़डों को लुभाने का प्रयास कर रहे

अयोध्या4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के राम चरित मानस पर प्रतिबंध लगाने और ग्रंथ को बकवास कहने पर अयोध्या में गहरी नाराजगी हैl - Dainik Bhaskar
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के राम चरित मानस पर प्रतिबंध लगाने और ग्रंथ को बकवास कहने पर अयोध्या में गहरी नाराजगी हैl

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के राम चरित मानस पर प्रतिबंध लगाने और ग्रंथ को बकवास कहने पर अयोध्या के महंतों ने तीखी प्रतिक्रिया की हैl श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख और अयोध्या एडवर्ड तीर्थ विवेचिनी सभा के अध्यक्ष स्वामी राजकुमार दास ने कहा है कि स्वामी प्रसाद का मानसिक संतलुन बिगड़ गया है और वे पिछड़े लोगों का खिसक चुका जनाधार वापस पाने के लिए बेतुका बयान दे रहे हैंl

श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख और अयोध्या एडवर्ड तीर्थ विवेचिनी सभा के अध्यक्ष स्वामी राजकुमार दास
श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख और अयोध्या एडवर्ड तीर्थ विवेचिनी सभा के अध्यक्ष स्वामी राजकुमार दास

हिंदू धर्म के अपमान की राजनीति करने वालों से कोई अपेक्षा नहीं-स्वामी राजकुमार दास

स्वामी राजकुमार दास ने कहा है कि कुछ लोग धर्म के खिलाफ उल्टा बयान देकर अपना उल्लू सीधा करना चाह रहे हैंl पर देश और प्रदेश की जनता को पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का विकास कार्य दिख रहा हैl जो लोग हमेशा हिंदू धर्म के अपमान की राजनीति करते हों, उनसे और कुछ अपेक्षा की ही नहीं जा सकतीl

उदासीन ऋषि आश्रम रानोपाली के महंत डाक्टर भरत दास
उदासीन ऋषि आश्रम रानोपाली के महंत डाक्टर भरत दास

मानस पर अनुचित टिप्पणी करना मनावता के साथ अपराध -महंत डाक्टर भरत दास

उदासीन ऋषि आश्रम रानोपाली के महंत डाक्टर भरत दास ने कहा कि विरोधी राजनीति के लोग किसी भी स्तर पर चले जा रहे हैंl यह ठीक नहीं हैlराम चरित मानस देव ग्रंथ है जो हर मनुष्य के कल्याण के लिए हैlइस पर अनुचित टिप्पणी करना मनावता के साथ अपराध हैl

मंगल भवन पीठ के महंत रामभूषण दास कृपालु
मंगल भवन पीठ के महंत रामभूषण दास कृपालु

हर हिंदू हो उनका बहिष्कार करना होगाl-महंत रामभूषण दास कृपालु

मंगल भवन पीठ के महंत रामभूषण दास कृपालु ने कहा कि मानस पर टिप्पणी करना सूर्य पर थूकने जैसा हैlसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ​​​​​​प्रदेश की राजनीति से लुप्त हो गए हैं और अब वे राजनीति के लिए धर्म पर आघात कर रहे हैं जिसके लिए हर हिंदू हो उनका बहिष्कार करना होगाl​

शरद शर्मा
शरद शर्मा

विहिप ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, पागलखाना भेजने की मांग

विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि हिन्दू धर्मग्रंथ श्रीरामचरित मानस पर पूर्व मंत्री सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे ऐरे गैरे नथ्थू खैरे प्रतिबंध लगाने की बेतुकी बातें कर रहे हैं। सत्ता कुर्सी न मिलने के कारण पागल पन का दौरा पड़ रहा है ,स्वामी पर। मानसिक विक्षिप्त श्रीराम विरोधी को गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश सरकार। रांची या आगरा भेजेl उन्हो ने कहा रामचरित मानस एक पुस्तक नही यह मानव जीवन को सर्वश्रेष्ठ बनाने का अमृत कुंभ है। अयोध्या को रक्त रंजित करने वालों के हम सफर मौर्य ने श्रीराम भक्तों का अपमान किया है।

स्वामी प्रसाद मौर्य माफ करने योग्य नहीं-डॉ रजनीश सिंह

मीडिया प्रभारी भाजपा अयोध्या डॉ रजनीश सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य जिस प्रकार से श्री रामचरितमानस जो मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन पर आधारित ग्रंथ हैं उस पर टिप्पणी की है वह कहीं से भी माफी के योग्य नहीं हैl और मुझे लगता है कि जिस परंपरा के वाहक समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय मुलायम सिंह थे और जो उन्होंने कारसेवकों के ऊपर गोली चलाने का काम किया था मुझे लगता है कि उसी परंपरा को समाजवादी पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैंl

उन्होंने कहा कि यह जनमानस के प्रति सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का बयान है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि वह स्वामी प्रसाद के साथ हैं या नहीं है

खबरें और भी हैं...