डाॅ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की बीए एवं बी काम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार को सम्बद्ध महाविद्यालयों के परीक्षा केन्द्रों पर हुई। दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 27 हजार 502 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 869 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 21 हजार 638 में से 768 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
प्रथम पाली की परीक्षा में संस्कृत एवं बीकाम व द्वितीय पाली में फिलासफी व बीकाम की परीक्षा हुई
द्वितीय पाली की परीक्षा में 5 हजार 864 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 101 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में संस्कृत एवं बीकाम व द्वितीय पाली में फिलासफी व बीकाम की परीक्षा हुई। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर के दोनो पालियों की परीक्षा का सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरे व परीक्षार्थियों के सीटिंग प्लान सुचारू रूप से पाए गए। सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण होते हुए पाई गई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.