• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Ayodhya
  • The Picture Of The Construction Of The Sanctum Sanctorum Was Released By The General Secretary Of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra.Ayodhya. Rammandir. Champat Rai. Rammandir Trust. Garbhagrig. Cm Yogi Adityanath

​​​​​राम मंदिर गर्भगृह में लगे पिंक स्टोन के खंभे:गर्भगृह की दीवार निर्माण की देखें तस्वीरें, नक्काशीदार स्तंभ लगाए जा रहे

अयोध्या6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
राम मंदिर गर्भगृह की दीवार में पिंक सैंड स्टोन से बने नक्काशीदार स्तंभ लगने शुरू हो गए हैंl - Dainik Bhaskar
राम मंदिर गर्भगृह की दीवार में पिंक सैंड स्टोन से बने नक्काशीदार स्तंभ लगने शुरू हो गए हैंl

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय मन्दिर ने निर्माण प्रगति के ताजा चित्र जारी किए हैं। उन्होंने बताया है कि गर्भगृह की दीवार में पिंक सैंड स्टोन से बने नक्काशीदार स्तंभ लगने शुरू हो गए हैं। राम मंदिर का निर्माण पूरी गति से हो रहा है जिसमें रामलला 15 जनवरी 2024 को विराजमान हो जाएंगे।

गर्भगृह की दीवार में पिंक सैंड स्टोन से बने स्तम्भ पर नक्काशी
गर्भगृह की दीवार में पिंक सैंड स्टोन से बने स्तम्भ पर नक्काशी

राम मंदिर के निर्माण के लिए अयोध्या के रामघाट स्थित दो कार्यशालाओं और राजस्थान की कार्यशालाओं में पत्थर की तराशी का काम चलता रहा हैl इन स्थानों से तराशे गए पत्थर मंदिर निर्माण स्थल पर पहुंचा दिए गए हैंlइसके बाद गर्भगृह की बाहरी दीवार में इनको लगाया जा रहा हैl

जहां लाल झंडा लहरा रहा है वही है श्रीराम की जन्मस्थली जहां भव्य मंदिर निर्माण के बाद रामलला विराजमान होंगे
जहां लाल झंडा लहरा रहा है वही है श्रीराम की जन्मस्थली जहां भव्य मंदिर निर्माण के बाद रामलला विराजमान होंगे

लाल झंडा लगाकर रामलला के विराजमान जगह को चिह्नित किया गया है
जहां भगवान श्रीराम का त्रेतायुग में जन्म हुआ उसे पाने के लिए हिंदू 500 साल से संघर्ष कर रहे हैंlन्यायालय के आदेश पर और पीएम नरेंद्र मोदी के 5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन के बाद उस स्थान पर भव्य राम मंदिर का निर्माण चल रहा हैl मंदिर के गर्भगृह के उस स्थान जहां रामलला विराजमान होंगे , की पहचान के लिए मंदिर के निर्माण काल के आरंभ से ही लाल झंडा लगाकर उसे चिन्हित किया गया हैl

गर्भगृह के अंदर सफेद संगमरमर के पिलर्स लगाए गए हैं
गर्भगृह के अंदर सफेद संगमरमर के पिलर्स लगाए गए हैं

अष्टकोण का बन रहा राम मंदिर का गर्भगृह
गर्भगृह के अंदर सफेद संगमरमर के पिलर्स लगाए गए हैंl रामलला मंदिर में अष्ट कोणीय बन रहा है इस गर्भगृह में राजस्थान के पिंक पत्थर और सफेद मार्बल से गर्भगृह को आकार दिया जा रहा है। इसके साथ ही गर्भगृह में सफेद संगमरमर के चौखट और बाजू के साथ महाराष्ट्र के सागौन की लकड़ी से बने आकर्षक दरवाजे भी लगाए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...