श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय मन्दिर ने निर्माण प्रगति के ताजा चित्र जारी किए हैं। उन्होंने बताया है कि गर्भगृह की दीवार में पिंक सैंड स्टोन से बने नक्काशीदार स्तंभ लगने शुरू हो गए हैं। राम मंदिर का निर्माण पूरी गति से हो रहा है जिसमें रामलला 15 जनवरी 2024 को विराजमान हो जाएंगे।
राम मंदिर के निर्माण के लिए अयोध्या के रामघाट स्थित दो कार्यशालाओं और राजस्थान की कार्यशालाओं में पत्थर की तराशी का काम चलता रहा हैl इन स्थानों से तराशे गए पत्थर मंदिर निर्माण स्थल पर पहुंचा दिए गए हैंlइसके बाद गर्भगृह की बाहरी दीवार में इनको लगाया जा रहा हैl
लाल झंडा लगाकर रामलला के विराजमान जगह को चिह्नित किया गया है
जहां भगवान श्रीराम का त्रेतायुग में जन्म हुआ उसे पाने के लिए हिंदू 500 साल से संघर्ष कर रहे हैंlन्यायालय के आदेश पर और पीएम नरेंद्र मोदी के 5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन के बाद उस स्थान पर भव्य राम मंदिर का निर्माण चल रहा हैl मंदिर के गर्भगृह के उस स्थान जहां रामलला विराजमान होंगे , की पहचान के लिए मंदिर के निर्माण काल के आरंभ से ही लाल झंडा लगाकर उसे चिन्हित किया गया हैl
अष्टकोण का बन रहा राम मंदिर का गर्भगृह
गर्भगृह के अंदर सफेद संगमरमर के पिलर्स लगाए गए हैंl रामलला मंदिर में अष्ट कोणीय बन रहा है इस गर्भगृह में राजस्थान के पिंक पत्थर और सफेद मार्बल से गर्भगृह को आकार दिया जा रहा है। इसके साथ ही गर्भगृह में सफेद संगमरमर के चौखट और बाजू के साथ महाराष्ट्र के सागौन की लकड़ी से बने आकर्षक दरवाजे भी लगाए जाएंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.