कोतवाली अयोध्या के प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार पांडेय लाईन हाजिर कर दिए गए हैं। एसएसपी प्रशांत वर्मा समेत कुछ विभागीय अधिकारी उनसे लगातार असंतुष्ट चल रहे थेl नर सिंह मंदिर में बम विस्फोट के बाद मंगलवार को अयोध्या कोतवाली के मालखाने में 9 एमएम पिस्टल से चली गोली बड़ी वजह मानी जा रही हैl
दोषी मुख्य आरक्षी को कल ही निलंबित कर दिया गया था
नर सिंह मंदिर प्रकरण में पुलिस की लापरवाही की गूंज लखनऊ के गलियारों में हुईl यलो जाने में बम विस्फोट की घटना को लेकर विभाग की जमकर किरकिरी हुईl मालखाने का चार्ज हैंड ओवर करते समय 9 एमएम की पिस्टल से चली गोली एक आरक्षी और एक अधिवक्ता भी घायल हो गए थेl इस मामले में दोषी मुख्य आरक्षी को कल ही निलंबित कर दिया गया थाl
राम की पैड़ी से जुड़ी लक्ष्मण घाट पुलिस चौकी फिर खाली
,एसएसपी ने अयोध्या जैसे संवदेन शील कोतवाली की नई कमान मनोज कुमार शर्मा को सौंपी हैl दीपोत्सव, नवरात्र और दशहरा आदि पर्व को देखते हुए कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए यह बदलाव माना गया हैlइस बीच राम की पैड़ी से जुड़ी लक्ष्मण घाट पुलिस चौकी फिर खाली हो गई हैlयहां चौकी इंचार्ज बदलकर कर कैंट से एसआई जगन्नाथ मणि त्रिपाठी को कल ही भेजा गया थाlसूत्रों के अनुसार उनकी ड्यूटी विधानसभा सत्र में लगाए जाने से चौकी खाली हैl
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.