अंबेडकरनगर में नाबालिग से गैंगरेप:शौंच को निकली बालिका को 3 युवक गन्ने के खेत में खिंच ले गए, बारी-बारी से किए रेप

अयोध्या8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
यह फोटो पुलिस के साथ बिना वर्दी में खड़े तीनों आरोपियों की है। - Dainik Bhaskar
यह फोटो पुलिस के साथ बिना वर्दी में खड़े तीनों आरोपियों की है।

अंबेडकर नगर में शौंच के लिए गई एक नाबालिग को तीन युवक गन्ने में खेत में खिंच ले गए। इसके बाद तीनों युवकों ने बारी-बारी से नाबालिग के साथ गैंगरेप किए। घर लौटी नाबालिग ने परिजनों को आपबीती बताई। परिजन नाबालिग को लेकर कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना जलालपुर कोतवाली क्षेत्र की है।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में देर शाम हुई इस घटना की जानकारी नाबालिग बालिका ने परिजनों को बताया। परिजनों की तहरीर पर जलालपुर कोतवाली पुलिस ने अमन (19) शिवम (18) रौनक निषाद (19) और भियांव को गिरफ्तार कर लिया है।

हाथी पार्क के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ पास्को एक्ट सहित 376d का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल संत कुमार सिंह, एसआई वेद प्रकाश यादव, कांस्टेबल भरत लाल शर्मा, कांस्टेबल अशोक सिंह, महिला कांस्टेबल काजल चौहान, कांस्टेबल चालक राजेश सिंह मौजूद रहे।