अयोध्या में समाजवादी पार्टी चुनाव के पहले से ही इस विधानसभा के 50 हजार ब्राह्मण मतदाताओं को अपने पाले में करने की हर संभव कोशिश में जुटी है।पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ब्राह्मण संगठनों के जरिए अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में यह समीकरण साध रहे हैं। ब्राह्मण संगठनों की ओर से मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज का आयोजन आज सूर्यकुंड पर किया जा रहा है।इस आयोजन में पवन पांडेय भी मौजूद रहेंगे।
सूर्यकुंड पर आयोजित इस कार्यक्रम को सपा प्रायोजित माना जा रहा
खिचड़ी भोज में ब्राह्मणों की भागीदारी तय करने के लिए ब्राह्मण संगठनों से जुड़े लोगों की बैठक और जनसंपर्क का सिलसिला जोरों पर रहा है।बताते चलें कि बीते दिनों चाणक्य परिषद के स्वयंभू राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक बैठक में भी वह मौजूद थे और उसी बैठक में खिचड़ी भोज की रूपरेखा तय की गई थी। सूर्य कुंड पर आयोजित इस कार्यक्रम को सपा प्रायोजित माना जा रहा है।
योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद इस सीट पर प्रतिस्पर्धा बढ़ी
चुनाव को देखते हुए योगी आदित्यनाथ के अयोध्या विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद इस सीट पर प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है।पिछले चुनाव में सपा रिकॉर्ड मतों से हारी है।जातीय और सांप्रदायिक सौहार्द के समीकरण भले ही सपा के पक्ष में दिख रहे हैं लेकिन योगी- मोदी की का रुतबा अयोध्या में मजबूत माना जा रहा हैlसपा में जिस प्रकार पिछड़े वर्ग के नेताओं की आमद हो रही है और ब्राह्मणों को भी रिझाया जा रहा है, उससे पार्टी स्थिति अनिश्चितता वाली ही लग रही है। ऐसे में भले ही पार्टी अपनी पुरानी पिछड़ा वर्ग की राजनीति पर ही टिके रहना चाहती हो, पूर्व विधायक पवन पांडेय स्वजातीय मतों को सहेजने में लगे हैं।
नाराजगी के बाद भी कोई परिवार से थोड़े दूर हो जाता है-राजकुमार दास
श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख व नित्य सरयू आरती के संरक्षक स्वामी राजकुमार दास कहते हैं कि योगी आदित्यनाथ खुद चुनाव मैदान में हैं जबकि अखिलेश यादव न तो इस बार चुनाव लड़ रहे हैं न ही पिछले चुनाव में वे चुनाव मैदान में उतरेl वे कहते हैं कि कुछ संत व नागरिक भाजपा सरकार से नाराज हो सकते हैं पर नाराजगी के बाद भी कोई परिवार से थोड़े दूर हो जाता हैl स्वामी राजकुमार दास ने आगे यह भी कहा कि हम साधु है और हमारे जीवन की सबसे बड़ी साध राम मंदिर हैl हमारी व्यक्तिगत किसी से नाराजगी हो सकती है पर भाजपा व उसकी सरकारों ने जो किया उसके लिए वह जीवन भर आभारी रहेंगेl
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.