अयोध्या पुलिस ने 3 महिलाओं की हत्या करने वाले सीरियल किलर को गिरफ्तार कर लिया है। इस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। साइको किलर एक महिला को पकड़कर ले जा रहा था। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
सूचना पर बाराबंकी पुलिस भी आयोध्या पहुंच गई। सीरियल किलर को पूछताछ के लिए अपने साथ ले आई। घटना सोमवार देर शाम की है। एडिशनल एसपी अखिलेश कुमार ने साइको किलर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। 3 जिलों की पुलिस-लखनऊ, अयोध्या-बाराबंकी आरोपी की तलाश कर रही थी।
सीरियल किलर की गिरफ्तारी मवई थाना क्षेत्र के हुनहुना गांव से हुई है। उसका नाम अमरेंद्र रावत (24) है। वह बाराबंकी के असुन्द्र सरवा गांव का रहने वाला है। ग्रामीणों के अनुसार, यहां नहर के पास एक युवती घास लेने गई थी। तभी एक संदिग्ध युवक उसे सरसों की खेत में घसीटकर ले जाने लगा।
थोड़ी दूर खड़ी दूसरी महिलाओं ने इस घटना को देखा तो चिल्लाना शुरू कर दिया। आसपास खेतो में काम कर रहे ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने युवक को दौड़ाकर दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया। वहीं, सूचना पर बाराबंकी की रामसनेहीघाट थाना पुलिस पूरे दल के साथ देर रात मवई थाना पहुंची और संदिग्ध युवक को अपने साथ ले आई। उधर, मवई में पीड़ित महिला के बयान के आधार पर संदिग्ध के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी के पिता ने की है तीन शादियां
आरोपी ने बताया, “मेरे पिता ने तीन शादी की थी। मां की मौत के बाद दो सौतेली मां के साथ उपेक्षित होकर रहता था। करीब पांच साल पहले मेरा विवाह हुआ था। पत्नी का गौना नहीं हुआ है। कुछ समय पहले वह सूरत चला गया था। करीब छह माह वहां रहा था। 4 दिसंबर को वह बाराबंकी लौटा था। 4 दिसंबर को उसने दयारामपुरवा गांव में एक वृद्धा के साथ घटना की कोशिश की थी।"
संदिग्ध के पास से एक मोबाइल फोन भी मिला है। पुलिस ने इसकी कॉल हिस्ट्री निकाली तो देखा संदिग्ध द्वारा मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखा जाता था।
संदिग्ध को लाकर घटनास्थल की कराई पहचान
रामसनेही घाट पुलिस संदिग्ध को लेकर थाना क्षेत्र में हुई घटनाओं की पड़ताल के लिए पहुंची। संदिग्ध पुलिस को लेकर 17 दिसंबर को बाग में हुई महिला की हत्या के घटनास्थल पर पहुंचा। इसके बाद वह 29 दिसंबर को हुई वृद्धा की हत्या के घटनास्थल पर भी गया। पुलिस को घटना की जगह दिखाई। इसके बाद संदिग्ध चार दिसंबर को घटना के प्रयास के स्थान पर लेकर गया। वीडियो बनाने वाली युवती ने भी संदिग्ध की पहचान की है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.