अयोध्या के पटरंगा थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली करने जा रहे 50 वर्षीय किसान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।पटरंगा थाना क्षेत्र के पटरंगा रेलवे स्टेशन से पूरब लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर बीती रात लगभग दस बजे ग्राम जखौली निवासी किसान भुल्लुर अपने खेत की रखवाली करने के लिए रोज जाता था।
लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रही थी ट्रेन
ग्राम प्रधान जखौली माता फेर चौरसिया ने बताया की भुल्लुर का खेत रेलवे लाइन के उसपार पड़ता था वह रोज की तरह अपने खेत की रखवाली करने जा रहा था।रात लगभग दस बजे रोज की तरह रेलवे लाइन पार कर अपने खेत की रखवाली करने जा रहा था तभी लखनऊ की ओर से अयोध्या की ओर जा रही जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
ग्राम जखौली निवासी भुल्लुर के रूप में हुई मृतक की पहचान
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश ने बताया कि ग्राम जखौली निवासी भुल्लुर पुत्र छेदीलाल 50 वर्ष का खेत रेलवे लाइन के उस पार पड़ता है खेत की रखवाली करने जा रहा था जिसका ग्राम बुलबुल पुर से पटरंगा रेलवे स्टेशन की जानिब(पश्चिम)लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रेक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई।मृतक के शव को उपनिरीक्षक सुदर्शन आर्या ने पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.