• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Ayodhya
  • Weather Pleasant In Ayodhya, Greenery Along With Cool Air Enhances The Beauty Of Saryu Coast.Ayodhya. Ram Ki Paidy. Saryu Nadi. Deepotsave 2022. Dm Ayodhya. Up Government

10 तस्वीरों में देखिए राम की पैड़ी की खूबसूरती:बारिश के बाद मौसम सुहाना, हरियाली ने बढ़ाई सरयू तट की सुंदरता

अयोध्या6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सरयू खतरे के निशान के करीब 92 मीटर 20 सेंटी मीटर पहुंच गई हैl

लगातार दो दिन से हो रही बरसात से अयोध्या का सरयू तट सुहाना हो गया हैl सरयू खतरे के निशान के करीब 92 मीटर 20 सेंटी मीटर पहुंच गई हैl ठंडी हवाओं के साथ हरियाली ने राम की पैड़ी को बेहद खूबसूरत लुक दे दिया हैlहम आपको 10 फोटो में इस सुंदरता का दर्शन करा रहे हैंl

राम की पैड़ी का मंदिरों से सटा नजारा
राम की पैड़ी का मंदिरों से सटा नजारा
राम की पैड़ी का मंदिरों से सटा पूर्वी छोर भी बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है
राम की पैड़ी का मंदिरों से सटा पूर्वी छोर भी बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है
दीपोत्सव पर जहां सीएम का मंच बनता है उसके पास यह नजारा दिखा
दीपोत्सव पर जहां सीएम का मंच बनता है उसके पास यह नजारा दिखा
पैड़ी के उद्यान और नहर जल से लबालब हैं
पैड़ी के उद्यान और नहर जल से लबालब हैं
जलस्तर बढ़ने के साथ सरयू की सुंदरता बढ़ गई हैl
जलस्तर बढ़ने के साथ सरयू की सुंदरता बढ़ गई हैl
पैड़ी से सरयू तट का मार्ग भी खूबसूरती का हिस्सा रहा
पैड़ी से सरयू तट का मार्ग भी खूबसूरती का हिस्सा रहा
राम की पैड़ी का पश्चिमी छोर
राम की पैड़ी का पश्चिमी छोर
अयोध्या की धार्मिक-सांस्कृतिक पहचान बने राम पैड़ी के किनारे के मंदिर
अयोध्या की धार्मिक-सांस्कृतिक पहचान बने राम पैड़ी के किनारे के मंदिर
काले बादलों से घिरे राम की पैड़ी के पूर्वी हिस्से का सौन्दर्य
काले बादलों से घिरे राम की पैड़ी के पूर्वी हिस्से का सौन्दर्य

राम की पैड़ी ही अयोध्या का प्राचीन सरयू तट

अयोध्या का कण-कण सुंदर हैlराम की पैड़ी ही अयोध्या का प्राचीन सरयू तट है जिसे भगवान रामलला की बाल क्रीडा स्थली होने का भी सौभाग्य मिला हैlऐसी पावन भूमि का हर कोना बहुत ही सुंदर है,पवित्र हैlसुंदरता तो हमारी सोंच व देखने के नजरिए में होनी चाहिएlआपभी इस इस मौसम में यहां नहीं आ सकते तो हमने आपकों इन तस्वीरों के जरिए राम की पैड़ी की सुंदरता दिखाई दी हैlआप इसे ऊपर क्लिक करके वीडियों में भी देख सकते हैंl

खबरें और भी हैं...