लगातार दो दिन से हो रही बरसात से अयोध्या का सरयू तट सुहाना हो गया हैl सरयू खतरे के निशान के करीब 92 मीटर 20 सेंटी मीटर पहुंच गई हैl ठंडी हवाओं के साथ हरियाली ने राम की पैड़ी को बेहद खूबसूरत लुक दे दिया हैlहम आपको 10 फोटो में इस सुंदरता का दर्शन करा रहे हैंl
राम की पैड़ी ही अयोध्या का प्राचीन सरयू तट
अयोध्या का कण-कण सुंदर हैlराम की पैड़ी ही अयोध्या का प्राचीन सरयू तट है जिसे भगवान रामलला की बाल क्रीडा स्थली होने का भी सौभाग्य मिला हैlऐसी पावन भूमि का हर कोना बहुत ही सुंदर है,पवित्र हैlसुंदरता तो हमारी सोंच व देखने के नजरिए में होनी चाहिएlआपभी इस इस मौसम में यहां नहीं आ सकते तो हमने आपकों इन तस्वीरों के जरिए राम की पैड़ी की सुंदरता दिखाई दी हैlआप इसे ऊपर क्लिक करके वीडियों में भी देख सकते हैंl
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.