आजमगढ़ के बूढ़नपुर अतरौलिया थाना क्षेत्र में अग्निवीरों के प्रदर्शन को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। पुलिस के साथ सीमा सुरक्षा बल के जवान भी सड़कों पर दिखे। इस दौरान आने-जाने वालों पर पैनी नजर रही। वाहनों की भी जांच की गई।
थानाध्यक्ष मदन गुप्ता ने बताया कि इस रास्ते पर कोई भी प्रदर्शनकारी नहीं आया है। एक-दो छात्रों ने जाने की कोशिश भी की लेकिन उनको वापस खदेड़ दिया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ भी मौजूद रहे।
सभी लोग शांति बनाए रखने में का सहयोग करें
उन्होंने बताया कि सभी लोग शांति बनाए रखने में का सहयोग करें। खुद भी अफवाह न फैलाएं और दूसरों भी न फैलाने दें। कौड़िया, कप्तानगंज बाजार में भी पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के जवान तैनात रहे।
एएसपी ने अराजकता फैलाने वालों की जानकारी पुलिस को देने की अपील की। कहा कि कोई भी किसी को भी गुमराह करने का काम न करें। पुलिस, सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ होमगार्ड व पीआरडी के जवान तैनात रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.