बूढ़नपुर में अंबेडकर मूर्ति के सामने सरकारी जमीन पर कब्जा:ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, एसडीएम से की कार्रवाई की मांग; ग्रामीणों को दिया आश्वासन

बूढ़नपुर11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

अंबेडकर मूर्ति के सामने अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है। पुलिस प्रशासन के मिली भगत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। एस डी एम ने दोषी लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अटहरा गांव के ग्रामीणों ने आज बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के सामने किया विरोध प्रदर्शनकिया ग्रामीणों का आरोप है कि बाबा साहब की मूर्ति जहां पर स्थापित है। वह सरकारी जमीन है ।उस जमीन पर दबंग व्यक्तिओ द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने आज वृहद विरोध प्रदर्शन किया विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाली कलावती, सोना, सुभावती ,सीता, मीरा ,कुसुम मेवाती, रीना ,चंद्रावती नकछेदन, छोटेलाल, सौरव रिंकू अरविंद सहित सैकड़ों ग्रामीणों जमकर दबंग व्यक्ति के खिलाफ व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की बता देकि गांव की सरकारी जमीन पर कब्जा करने की फिराक मेदबंग लोगो द्वारा सरकारी जमीन पर मकान बनाया जा रहा है। गांव के ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध किया गया तो विरोधी इस हद तक बढ़ गया कि मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है।

दीवानी न्यायालय में मुकदमा की पैरवी की जा रही

20 वर्ष से लगातार दोनों पक्ष द्वारा दीवानी न्यायालय में मुकदमा की पैरवी की जा रही है ।लेकिन अभी तक फैसला किसी के पक्ष में नहीं आया। फिर भी विपक्षियों द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके मकान का निर्माण कार्य शुरू किया गया।

ग्रामीणों के बच्चों की शादी विवाह का भी कार्यक्रम होता है

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की सह पर ग्राम सभा की जमीन पर अपने मकान का निर्माण कर लिया गया है। यहां पर हम ग्रामीणों के बच्चों की शादी विवाह का भी कार्यक्रम होता है। अगर इस व्यक्ति द्वारा इस जमीन पर कब्जा किया गया तो हम ग्रामीण चुप नहीं बैठे हैं।

इतना ही नहीं ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिला। इस संबंध में जिलाधिकारी नवीन प्रसाद ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है। जांच कर दोषी के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं...