मेहनगर तहसील क्षेत्र के संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 105 फरियादियों ने लिखित शिकायत पत्र डालें, जिसमें सिर्फ 7 फरियादियों का निस्तारण किया गया से संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।
मेहनगर तहसील के सभागार में उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्य की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित फरियादियों की समस्या को बारी-बारी ध्यान पूर्वक, इस अवसर पर फरियादियों द्वारा कुल 115 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े ,जिसमे मौके पर 7 शिकायती पत्रो का निस्तारण हुआ ,शेष विभाग वार लोगो को सौपते हुआ कहा कि शासन मंशानुसार फरियादियों की समस्या का गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण करने के लिए आदेशित किया गया। वहीं उपजिलाधिकारी मेहनगर प्रेमचंद्र मौर्य ने कहा कि इसमें कोताही बर्दाश्त नही होगी।
इस दौरान तहसीलदार गरिमा रानी जायसवाल ,नायब तहसीलदार शैलेंद्र चंद्र सिंह ,वीडीओ कविता तिवारी ,सहित तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.