रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर गुरुवार देर रात चोपर क्रैश में पायलट अजय प्रकाश श्रीवास्तव की मौत हो गई। वह आजमगढ़ के रहने वाले थे। अजय की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। कोई इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहा था कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ? एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन के पद से वीआरएस लेने वाले अजय अपने काम में माहिर थे। उनके दोस्त ने बताया कि पूर्व पीएम राजीव गांधी का प्लेन उड़ा चुके हैं।
घर के लोग, करीबी, रिश्तेदारों ने बताया कि कैप्टन अजय प्रकाश कई सालों से दिल्ली में रहते थे। लेकिन, आजमगढ़ से उनका जुड़ाव लगातार बना रहा। हादसे की खबर ने सभी को झकझोर के रख दिया। कैप्टन अजय को उड़ान का अच्छा अनुभव था। कैप्टन अजय को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त क्रैश हुआ सरकारी हेलिकॉप्टर, दोनों पायलट की मौत
5 मई को घर आए थे कैप्टन अजय
कैप्टन अजय की मौत की खबर मिलने के बाद परिवार के लोग बात करने की स्थिति में नहीं है। दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए कैप्टन अजय प्रकाश के पारिवारिक मित्र सुधीर अग्रवाल ने बताया कि वह 5 मई को घर आए थे और एक दिन रहकर गए। सुधीर अग्रवाल ने बताया कि अजय का आजमगढ़ से जुड़ाव था। यही कारण है कि हर महीने एक बार आजमगढ़ जरूर आते थे।
एयरफोर्स से जुड़ा रहा है परिवार
सुधीर अग्रवाल ने ही बताया कि कैप्टन अजय की पत्नी डॉ. मंजू श्रीवास्तव भी एयरफोर्स से जुड़ी रहीं हैं। दोनों ने 10 साल पहले वीआरएस ले लिया था। वह इस समय जेपी ग्रुप में एविएशन इंचार्ज की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। रात के समय फ्लाइट कैसे उड़ानी है, इसकी ट्रेनिंग दे रहे थे और यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें: रायपुर एयरपोर्ट पर गिरा अगस्ता वेस्ट लैंड चॉपर, मिलिट्री इस्तेमाल के लिए बना था
नवंबर में की थी बेटी की शादी
अजय प्रकाश की एक बेटी पूर्वी श्रीवास्तव है। वह भी एयरफोर्स में है। अभी अहमदाबाद में तैनात है। नवंबर में ही पूर्वी की शादी हुई थी। दामाद भी एयरफोर्स में हैं। पिता की मौत की खबर सुनते ही बेटी भी अहमदाबाद से सीधे रायपुर के लिए रवाना हो गई है।
अजय के दो भाई और एक बहन हैं। दोनों भाई एडवोकेट हैं। एक आजमगढ़, दूसरे इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। वे सुबह रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं। अजय प्रकाश ने आजमगढ़ से ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी। इसके बाद सीडीएस क्लीयर करके उनका सेलेक्शन एयरफोर्स में हुआ था।
रायपुर में प्रैक्टिस के दौरान हुआ हादसा
रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर गुरुवार रात सरकारी हेलिकॉप्टर अगस्ता वैस्टलैंड क्रैश हो गया। चॉपर में मौजूद दोनों पायलट्स की मौत हो गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, टेक्निकल फॉल्ट के कारण यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान चॉपर तेजी से जमीन से टकराया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। हादसा रात 9 बजकर 10 मिनट पर यह हुआ। चॉपर के दो पायलट कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन अजय श्रीवास्तव फ्लाइंग प्रैक्टिस कर रहे थे। क्रैश में दोनों पायलट की मौत हो गई। कैप्टन पांडा ओडिशा के रहने वाले थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.