आजमगढ़ में होने वाले लोकसभा उपचुनाव से पहले पुलिस और फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने सपा की दो गाड़ियों को किया सीज। इन पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला था। गाड़ियों पर निर्वाचन आयोग की बिना अनुमति के चुनाव प्रचार सामग्री झंडा, गमछा और पर्ची भी बरामद हुई। इन गाड़ियों में एक मारूति स्विफ्ट कार और एक बिना नंबर की सिलेरियो कार भी बरामद की गई, जिन्हें सीज कर दिया गया। प्रचार कर रही गाड़ी से 30 हजार रूपया नगद भी बरामद हुआ। इस मामले में आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिले के एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि उपचुनाव को देखते हुए पुलिस चौकन्नी है। ऐसे में आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों और अराजकता करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
जिले में चल रहा लगातार अभियान
चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में एफएसटी और पुलिस टीम की टीम लगातार छापेमारी करने के साथ नजर रख रही है, जिससे कहीं पर भी गड़बड़ी न होने पाए। आजमगढ़ जिले में 23 जून को उपचुनाव होना है। ऐसे में आज शाम से प्रचार का शोर भी थम जाएगा। चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन लगा हुआ है। प्रदेश की जनता की नजरें आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव पर नजरें हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.