आजमगढ़ जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरार बोलेरो से 35 पेटी अवैध शराब बरामद की है। इस अवैध शराब के साथ जौनपुर जिले के रहने वाले संतोष शर्मा, राबिन सिंह व अमन जायसवाल को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से दो बाइक भी बरामद हुई है। अभियुक्तों के कब्जे से बरामद अवैध शराब पर फर्जी बार कोड पावर हाउस देशी शराब इंडिया ग्लाइकाल्स लिमिटेड गोरखपुर अंकित है। गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर कापी राइट एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत सभी को जेल भेजा जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
बाइक से लेते हैं लोकेशन
घटना का खुलासा करते हुए जिले के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि यह अभियुक्त बाइक से रेकी करते हैं। तैयार शराब को फर्जी बार कोड व टैग लगाकर असली की तरह ही बेचा जाता है। जो पैसा मिलता था उसमें सभी लोगों को हिस्सा मिलता था। यह शराब लालगंज मे किसी को देने जा रहे थे किसको देने जा रहे थे। पकड़े जाने के डर से जब भी माल ले जाते हैं, तो दो लोग अलग अलग मोटर साइकिलो से बदल बदल कर गाडी से आगे चलते हैं जो रास्ते मे पुलिस व अन्य समस्याओ की जानकारी देते रहते हैं। यह लोग काफी दिनों से इस धंधे में लगे हुए थे। तीन आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है जबकि दो फरार हो गए। फरार अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अवैध शराब के धंधे में संलिप्त सभी लोग जौनपुर के रहने वाले हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.